गुना लोकसभा सीटः ज्योतिरादित्य सिंधिया की हार बनी चर्चा का विषय, मंत्री ने EVM को बताया जिम्मेदार

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: May 26, 2019 08:44 AM2019-05-26T08:44:59+5:302019-05-26T08:44:59+5:30

राज्य के राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत ने सिंधिया ने कहा कि पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि देश और प्रदेश में ईवीएम ही कांग्रेस की हार के लिए जिम्मेदार है. गुना से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ही जीत तय थी, मगर ईवीएम का खेल उन्हें हार की ओर ले गया.

guna lok sabha seat: govind rajput raised question over evm after Jyotiraditya Scindia defeat | गुना लोकसभा सीटः ज्योतिरादित्य सिंधिया की हार बनी चर्चा का विषय, मंत्री ने EVM को बताया जिम्मेदार

File Photo

Highlightsमध्यप्रदेश में गुना संसदीय सीट से चुनाव हारे चार बार के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की हार को लेकर खूब चर्चा है.राज्य के राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत ने सिंधिया की हार के लिए ईवीएम को जिम्मेदार ठहराया है.उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सारे विधायक एकजुट हैं और रविवार को होने वाली विधायक दल की बैठक में हार के कारणों की समीक्षा की जाएगी.

मध्यप्रदेश में गुना संसदीय सीट से चुनाव हारे चार बार के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की हार को लेकर खूब चर्चा है, मगर लोग यह समझ नहीं पा रहे कि सिंधिया हारे किन कारणों से. वहीं, सिंधिया समर्थक राज्य के राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत ने सिंधिया की हार के लिए ईवीएम को जिम्मेदार ठहराया है.

राजपूत ने कहा कि पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि देश और प्रदेश में ईवीएम ही कांग्रेस की हार के लिए जिम्मेदार है. गुना से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ही जीत तय थी, मगर ईवीएम का खेल उन्हें हार की ओर ले गया. राजपूत ने कहा कि अगर देश में लोकतंत्र को जिंदा रखना है तो ईवीएम की बजाय बैलेट पैपर से मतदान कराए जाने चाहिए. 

उन्होंने कहा कि ईवीएम से चुनाव कराना बंद नहीं होगा तो देश में भाजपा को चुनाव हराना भी मुश्किल होगा. राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश को लेकर उन्होंने कहा कि जिस तरह से शरीर में आत्मा होती है , जान होती है. ठीक उसी तरह से गांधी परिवार कांग्रेस की आत्मा है, उन्हें इस्तीफा नहीं देना चाहिए.

सरकार को कोई खतरा नहीं

राजस्व मंत्री राजपूत ने एक सवाल के जवाब में कहा कि लोकसभा चुनाव के परिणाम कांग्रेस के अनुकूल नहीं रहे हैं, मगर सरकार को इससे कोई खतरा नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सारे विधायक एकजुट हैं और रविवार को होने वाली विधायक दल की बैठक में हार के कारणों की समीक्षा की जाएगी, साथ ही संगठित रहकर सरकार को स्थायी रुप से चलाने के लिए सभी विधायकों को मैदान में रहकर काम करने को कहा जाएगा.

Web Title: guna lok sabha seat: govind rajput raised question over evm after Jyotiraditya Scindia defeat



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Madhya Pradesh Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/madhya-pradesh.