राजस्थान में आरक्षण को लेकर गुर्जर फिर आन्दोलन की राह पर, बैंसला ने 17 को बुलाई महापंचायत

By धीरेंद्र जैन | Published: October 5, 2020 10:02 PM2020-10-05T22:02:01+5:302020-10-05T22:02:01+5:30

कर्नल बैंसला ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा दिये गये 5 प्रतिशत आरक्षण का लाभ सही प्रकार ने नहीं मिल रहा है। पिछली भर्तियों में आरक्षण और बैकलाॅग के साथ लंबित समाज की अन्य मांगों को लेकर अनेक बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अवगत करा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुए है।

Gujjar again agitation reservation Rajasthan Bainsla convened Mahapanchayat on 17 | राजस्थान में आरक्षण को लेकर गुर्जर फिर आन्दोलन की राह पर, बैंसला ने 17 को बुलाई महापंचायत

मुख्यमंत्री एवं सरकार को पहले भी अनेक बार हमारी लंबित मांगों से अवगत कराया जा चुका है।

Highlightsरणनीति की रूपरेखा पर मंथन के लिए आगामी 17 अक्टूबर को सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर में गुर्जर महापंचायल की घोषणा की है।समाज में आक्रोश है और समाज के सैंकड़ों युवा नौकरी से वंचित हैं और मुझे आन्दोलन होना स्पष्ट दिखाई दे रहा है। बैसला ने कहा कि अब किसी कमेटी से बात नहीं होगी, मुख्यमंत्री एवं सरकार को पहलो भी अनेक बार हमारी लंबित मांगों से अवगत कराया जा चुका है।

जयपुरः राजस्थान में एक बार फिर से गुर्जर आरक्षण आन्दोलन की जल्द ही शुरुआत हो सकती है। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला आगामी रणनीति की रूपरेखा पर मंथन के लिए आगामी 17 अक्टूबर को सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर में गुर्जर महापंचायल की घोषणा की है।

कर्नल बैंसला ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा दिये गये 5 प्रतिशत आरक्षण का लाभ सही प्रकार ने नहीं मिल रहा है। पिछली भर्तियों में आरक्षण और बैकलाॅग के साथ लंबित समाज की अन्य मांगों को लेकर अनेक बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अवगत करा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुए है।

उन्होंने कहा कि इसे लेकर समाज में आक्रोश है और समाज के सैंकड़ों युवा नौकरी से वंचित हैं और मुझे आन्दोलन होना स्पष्ट दिखाई दे रहा है। सब कमेटी से चर्चा किये जाने के प्रश्न पर बैसला ने कहा कि अब किसी कमेटी से बात नहीं होगी, मुख्यमंत्री एवं सरकार को पहले भी अनेक बार हमारी लंबित मांगों से अवगत कराया जा चुका है।

सरकार हमारी मांगें पूर्ण करे, अन्यथा आन्दोलन ही एकमात्र विकल्प होगा। केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मिलकर नवीं अनुसूची में शामिल किये जाने को लेकर भी चर्चा की जा चुकी है किन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई। एक माह में कोई कार्यवाही न होने की दशा में दिल्ली कूच किया जाएगा। 

Web Title: Gujjar again agitation reservation Rajasthan Bainsla convened Mahapanchayat on 17

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे