लाइव न्यूज़ :

गुजरात: दो पुलिसकर्मी रिश्वत लेते गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 4, 2021 16:55 IST

Open in App

गुजरात के तापी में दो पुलिसकर्मियों को 50 हजार रुपए रिश्वत के तौर पर लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिसकर्मियों पर भूमि से संबंधित एक मामले की मनमाफिक जांच रिपोर्ट तैयार करने के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने दो पुलिसकर्मियों - व्यारा के क्षेत्र पुलिस निरीक्षक और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात एक पुलिस उप निरीक्षक को रिश्वत देने से इनकार कर दिया और एसीबी को मामले की जानकारी दी। इसके बाद जाल बिछाकर आरोपियों को पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान ‘पीएसआई’ पी एम अमीन और ‘पी आई’ पीजे मकवाना के तौर पर की गई है। उन्होंने बताया, ‘‘ शिकायतकर्ता की बहन के खिलाफ भूमि से संबंधित मामले में प्राथमिकी तापी जिले के वालोद पुलिस थाने में दर्ज की गई है। आरोपी ने प्राथमिकी को रद्द कराने के लिए गुजरात उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था, जिस पर अदालत ने स्थगन आदेश दिया और जांच अधिकारी से रिपोर्ट मांगी।’’ उन्होंने बताया कि क्षेत्र के पुलिस निरीक्षक मामले की जांच कर रहे थे और उन्होंने उच्च न्यायालय में जमा करने के लिए मनमाफिक रिपोर्ट तैयार करने के वास्ते आरोपी से एक लाख रुपये रिश्वत के तौर पर मांगे। इस पर दोनों के बीच दो किस्तों में 50-50 हजार रुपये देने की सहमति बनी। उन्होंने बताया कि यही राशि लेते अधिकारी को गिरफ्तार किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतDelhi Polls: एसीबी ने '15 करोड़ रुपये' के आरोप पर अरविंद केजरीवाल से पूछे ये 5 अहम सवाल

क्राइम अलर्ट2,000 करोड़ रुपये के ड्रग रैकेट का 'मास्टरमाइंड' निकला तमिल फिल्म निर्माता

भारतपंजाब: पीसीएस अफसर रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार, एसोसिएशन गया हड़ताल पर

भारतदिल्लीः 90 लाख रुपए में बेचे जा रहे एमसीडी चुनाव के टिकट, 'आप' विधायक के रिश्तेदार समेत 3 गिरफ्तार, भाजपा-कांग्रेस हुए हमलावर

भारततमिलनाडु सरकार के कार्यालयों में छापेमारी में सतर्कता विभाग ने 1.12 करोड़ रुपये की बेहिसाबी नकदी जब्त की

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि