पंजाब: पीसीएस अफसर रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार, एसोसिएशन गया हड़ताल पर

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: January 9, 2023 05:30 PM2023-01-09T17:30:16+5:302023-01-09T17:44:11+5:30

पंजाब सिविल सर्विसेज ऑफिसर्स एसोसिएशन लुधियाना में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण यानी आरटीए के रूप में तैनात पीसीएस अधिकारी नरिंदर सिंह धालीवाल की एसीबी द्वारा की गई गिरफ्तारी से नाराज है।

Punjab: ACB arrests PCS officer, PCS Association goes on strike | पंजाब: पीसीएस अफसर रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार, एसोसिएशन गया हड़ताल पर

पंजाब: पीसीएस अफसर रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार, एसोसिएशन गया हड़ताल पर

Highlightsपंजाब के पीसीएस अफसर सोमवार से 5 दिनों के हड़ताल पर गये पीसीएस एसोसिएशन लुधियाना में आरटीए की रिश्वतखोरी के आरोप में हुई गिरफ्तारी से नाराज हैएसोसिएशन सीएम भगवंत मान से मिलकर एसीबी एक्शन के खिलाफ दर्ज कराएगा शिकायत

चंडीगढ़: पंजाब सिविल सेवा के अधिकारी राज्य सतर्कता ब्यूरो द्वारा लुधियाना में एक पीसीएस अफसर की गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार से पांच दिनों की छुट्टी पर चले गये। इस तरह से अचानक छुट्टी पर जाने का फैसला पंजाब सिविल सर्विसेज ऑफिसर्स एसोसिएशन ने रविवार को बैठक के बाद लिया।

दरअसल पंजाब सिविल सर्विसेज ऑफिसर्स एसोसिएशन लुधियाना में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण यानी आरटीए के रूप में तैनात पीसीएस अधिकारी नरिंदर सिंह धालीवाल की गिरफ्तारी से नाराज है। जिन्हें शुक्रवार को सतर्कता ब्यूरो ने वाहनों के चालान जारी नहीं करने के लिए ट्रांसपोर्टरों से रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

इस घटना से आक्रोशित करीब चार दर्जन से ज्यादा अफसरों ने सोमवार की सुबह में मुख्यमंत्री भगवंत मान के एडिश्नल चीफ सेक्रेटरी ए वेणुप्रसाद से मुलाकात की। उसके बाद सभी अफसर चीफ सेक्रेटरी वीके जंजुआ से भी मिले और उनके सामने भी अपना विरोध दर्ज कराया। पीसीएस एसोसिएशन इस विवाद में मुख्यमंत्री भगवंत मान से मिलकर एसीबी के एक्शन के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कराना चाहती है।

बताया जा रहा है कि अफसरों के हड़ताल पर जाने के ऐलान से पंजाब सरकार परेशान हो गई है। गंभीर प्राशासनिक हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पीसीएस एसोसिएशन को बातचीत के लिए दोपहर बाद बुलाया है। एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि पीसीएस के हड़ताल पर चले जाने सारा काम ठप हो जाएगा क्योंकि ज्यादातर जिलों में पीसीएस अफसर ही काम पर लगे हुए हैं। उनहोंने बताया कि इस समय सूबे के लगभग सभी जिलों में केवल एक या दो आईएएस अफसर ही तैनात हैं, अन्य सभी जगहों पर पीसीएस अधिकारियों की ही तैनाती है।

बताया जा रहा है कि पंजाब रेवेन्यू अधिकारी भी पीसीएस अफसरों के विरोध का समर्थन कर रहे हैं, जिसके कारण सरकार की परेशानी और भी बढ़ गई है। पीसीएस एसोसिएशन विजिलेंस की कार्रवाई को गलत बताते हुए अफसर की गिरफ्तारी की निंदा कर रहा है। यूनियन ने स्पष्ट कहा है कि इस फैसले से हफ्ते भर में राज्य के सभी जिलों में पीसीएस अफसर कार्य से दूर रहे हैं। सभी पीसीएस अधिकारी शुक्रवार तक छुट्टी पर रहेंगे। उसके बाद शनिवार और रविवार को छुट्टी रहेगी यानी अब अगले सोमवार से पीसीएस अफसर दफ्तरों को लौटेंगे। 

Web Title: Punjab: ACB arrests PCS officer, PCS Association goes on strike

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे