गुजरात: खेत में घुसी एसयूवी कार, तीन किसानों की मौत
By भाषा | Updated: November 14, 2020 15:05 IST2020-11-14T15:05:33+5:302020-11-14T15:05:33+5:30

गुजरात: खेत में घुसी एसयूवी कार, तीन किसानों की मौत
पाटन (गुजरात), 14 नवंबर गुजरात के पाटन जिले में शनिवार को एक एसयूवी कार दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से लगे एक खेत में चली गयी। कार की चपेट में आने से वहां काम कर रहे तीन किसानों की मौत हो गई।
पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कल्याणपुरा गांव में सुबह आठ बजे यह दुर्घटना हुई जिसमें तीन किसानों की मौके पर ही मौत हो गई।
राधनपुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, “एसयूवी कार के चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया जिसके कारण गाड़ी सड़क से खेत में चली गई जहां किसान काम कर रहे थे।”
उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान धनभाई ठाकोर (30), प्रभु ठाकोर (35) और नाभा ठाकोर (40) के रूप में की गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए राधनपुर रेफरल अस्पताल भेज दिया गया है।
उन्होंने कहा कि वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। चालक, कच्छ से एक परिवार को लेकर पालनपुर जा रहा था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।