गुजरात : तय समय पर ही होगा प्राथमिक शिक्षकों का सर्वेक्षण

By भाषा | Published: August 23, 2021 09:18 PM2021-08-23T21:18:37+5:302021-08-23T21:18:37+5:30

Gujarat: Survey of primary teachers will be done on time | गुजरात : तय समय पर ही होगा प्राथमिक शिक्षकों का सर्वेक्षण

गुजरात : तय समय पर ही होगा प्राथमिक शिक्षकों का सर्वेक्षण

गुजरात सरकार ने तमाम विरोधों को दरकिनार करते हुए सोमवार को कहा कि वह प्राथमिक शिक्षकों की तैयारियों की जांच के लिए 24 अगस्त को एक सर्वेक्षण कराएगी। शिक्षकों के कई संगठन इस सर्वेक्षण का बहिष्कार कर रहे हैं। उनका मानना है कि यह सर्वेक्षण शिक्षकों के लिए एक परीक्षा की तरह है। राष्ट्रीय शिक्षक महासंघ की ओर से इस मामले पर विरोध दर्ज कराने के बाद, राज्य शिक्षा विभाग ने हाल ही में घोषणा की थी कि शिक्षकों के लिए 'शिक्षक सज्जता सर्वेक्षण' या शिक्षक तैयारी सर्वेक्षण में भाग लेना अनिवार्य नहीं है। यह सर्वेक्षण तय समय पर मंगलवार को ही होगा। राष्ट्रीय शिक्षक महासंघ-गुजरात के कड़े रुख और सर्वेक्षण को रद्द करने की मांग के बाद गुजरात के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चूड़ासमा ने सोमवार को कहा कि उनका विभाग इस सर्वेक्षण को लेकर पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने दावा किया कि एक लाख से अधिक प्राथमिक शिक्षकों ने इस सर्वेक्षण का हिस्सा बनने की इच्छा व्यक्त की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat: Survey of primary teachers will be done on time

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे