गुजरात: OBC युवक के घोड़ी पर चढ़ने पर ठाकुरों ने बारात पर हमला किया, 8 पुलिसकर्मी घायल, 70 गिरफ्तार

By विशाल कुमार | Published: May 29, 2022 09:50 AM2022-05-29T09:50:24+5:302022-05-29T09:52:50+5:30

विष्णुसिंह चौहान ने यह कहते हुए पुलिस सुरक्षा की मांग की थी कि जुलूस के दौरान घोड़ी पर सवार होने को लेकर उसे अपने गांव के दरबार (क्षत्रिय) समुदाय के लोगों की धमकियों का सामना करना पड़ा है। पुलिस की निगरानी में जैसे ही जुलूस शुरू हुआ 150-200 लोगों की भीड़ ने पुलिस वाहनों और पुलिसकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया।

gujarat stone-pelting-on-wedding-procession-over-groom-riding-mare-8-cops-injured-70-held | गुजरात: OBC युवक के घोड़ी पर चढ़ने पर ठाकुरों ने बारात पर हमला किया, 8 पुलिसकर्मी घायल, 70 गिरफ्तार

गुजरात: OBC युवक के घोड़ी पर चढ़ने पर ठाकुरों ने बारात पर हमला किया, 8 पुलिसकर्मी घायल, 70 गिरफ्तार

Highlightsबनासकांठा के दीसा के कुम्पट गांव का है। कोली ठाकोर समुदाय के विष्णुसिंह चौहान पुलिस सुरक्षा के बीच घोड़ी पर बारात निकाल रहे थे।पुलिस की निगरानी में जैसे ही जुलूस शुरू हुआ 150-200 लोगों ने पथराव शुरू कर दिया।

अहमदाबाद: शुक्रवार को बनासकांठा के दीसा के कुम्पट गांव में अन्य पिछड़ी जाति (ओबीसी) समुदाय के युवक के घोड़ी पर बारात निकालने पर आपत्ति जताते हुए क्षत्रीय समुदाय के असामाजिक तत्वों ने बारात पर पथराव कर दिया।

बारात पर भीड़ द्वारा किए गए पथराव में आठ पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए। इस मामले में 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 82 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के मुताबिक घटना शाम करीब साढ़े चार बजे की है जब गांव के एक मंदिर से भारी पुलिस सुरक्षा के बीच विष्णुसिंह चौहान की बारात निकली।

दीसा ग्रामीण पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर एमजे चौधरी ने कहा कि कोली ठाकोर समुदाय के विष्णुसिंह चौहान ने यह कहते हुए पुलिस सुरक्षा की मांग की थी कि जुलूस के दौरान घोड़ी पर सवार होने को लेकर उसे अपने गांव के दरबार (क्षत्रिय) समुदाय के लोगों की धमकियों का सामना करना पड़ा है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तीन पुलिस थानों के पुलिस कर्मियों और डीवाईएसपी कार्यालय दीसा से अतिरिक्त बल को लाया गया। हमने गांव के समुदाय के नेताओं के साथ भी चर्चा की।

पुलिस की निगरानी में जैसे ही जुलूस शुरू हुआ 150-200 लोगों की भीड़ ने पुलिस वाहनों और पुलिसकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया।

चौधरी ने कहा कि भीड़ के बीच कालूसिंह सोलंकी नाम का एक आरोपी बांस की डंडी लेकर मेरे पास पहुंचा और कहा कि हम दूल्हे को घोड़ी की सवारी करने की इजाजत देकर उनके गांव की परंपरा को तोड़ रहे हैं। फिर उसने मुझे डंडे से पीटा और कई ग्रामीणों ने हम पर पथराव करना शुरू कर दिया। 

उन्होंने कहा कि हमने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए तीन राउंड आंसू गैस के गोले दागे। भीड़ द्वारा कुल आठ पुलिस कर्मी घायल हो गए और पांच पुलिस वैन में तोड़फोड़ की गई। एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और कालूसिंह सोलंकी सहित अब तक कुल 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

घटना में इंस्पेक्टर चौधरी, पीएसआई दंतीवाड़ा एसजे देसाई, सर्कल इंस्पेक्टर दीसा केपी गढ़वी, सहायक हेड कांस्टेबल संजयदान, विक्रमदान और भरतभाई, सहायक पुलिस कांस्टेबल भावेश कुमार और पुलिस कांस्टेबल दिनेश कुमार बालाजी सहित कुल आठ पुलिस कर्मी घायल हो गए।

पुलिस ने संज्ञान लेते हुए कुम्पत गांव के 82 आरोपियों पर हत्या के प्रयास के लिए आईपीसी 307, आपराधिक साजिश के तहत 120बी, ड्यूटी पर मौजूद लोक सेवक से मारपीट करने के आरोप में 332 व 333 के तहत दंगा करने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान की रोकथाम अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Web Title: gujarat stone-pelting-on-wedding-procession-over-groom-riding-mare-8-cops-injured-70-held

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे