गुजरात : स्टैच्यू ऑफ यूनिटी 28 से 31 अक्टूबर तक दर्शकों के लिए खुला रहेगा

By भाषा | Updated: October 18, 2021 20:44 IST2021-10-18T20:44:12+5:302021-10-18T20:44:12+5:30

Gujarat: Statue of Unity will be open for visitors from 28th to 31st October | गुजरात : स्टैच्यू ऑफ यूनिटी 28 से 31 अक्टूबर तक दर्शकों के लिए खुला रहेगा

गुजरात : स्टैच्यू ऑफ यूनिटी 28 से 31 अक्टूबर तक दर्शकों के लिए खुला रहेगा

अहमदाबाद, 18 अक्टूबर गुजरात के नर्मदा जिले के केवडिया में विश्व प्रसिद्ध स्टैच्यू ऑफ यूनिटी एवं आसपास के पर्यटक स्थल 28 से 31 अक्टूबर के बीच दर्शकों के लिए खुले रहेंगे। यह जानकारी सोमवार को एक अधिकारी ने दी।

इससे पहले रविवार को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी क्षेत्र विकास एवं पर्यटन प्रशासन प्राधिकरण (एसओयूएडीटीजीए) ने घोषणा की थी कि 182 मीटर ऊंचा स्मारक एवं इसके आसपास के अन्य स्थल 28 अक्टूबर से एक नवंबर के बीच राष्ट्रीय एकता दिवस की तैयारियों के मद्देनजर बंद रहेंगे।

राष्ट्रीय एकता दिवस देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर 31 अक्टूबर को मनाया जाता है।

एसओयूएडीटीजीए ने एक बयान में बताया, ‘‘लोगों की मांग पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और अन्य पर्यटक केंद्र 28 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच खुले रहेंगे। इन पर्यटक स्थलों के बंद रहने की पहले की अधिसूचना रद्द की जाती है। बहरहाल, राष्ट्रीय एकता दिवस की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किए जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat: Statue of Unity will be open for visitors from 28th to 31st October

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे