गुजरात: PM मोदी ने कहा- देश में तय समय से दो साल पहले दोगुना हुआ बाघों की संख्या

By भाषा | Published: February 17, 2020 11:59 AM2020-02-17T11:59:48+5:302020-02-17T11:59:48+5:30

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत जलवायु संबंधी ऐसे कदमों का समर्थन करता है जो संरक्षण के मूल्यों, टिकाऊ जीवनशैली तथा हरित विकास मॉडल पर आधारित हों।

Gujarat: PM narendra Modi said- the number of tigers in the country doubled two years ahead of schedule | गुजरात: PM मोदी ने कहा- देश में तय समय से दो साल पहले दोगुना हुआ बाघों की संख्या

नरेंद्र मोदी

Highlightsनरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ने मध्य एशिया हवाई मार्ग में प्रवासी पक्षियों को सुरक्षित रखने संबंधी राष्ट्रीय कार्ययोजना तैयार की है। प्रवासी प्रजातियों के संरक्षण को लेकर 13वां कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज यानी कॉप-13 का आयोजन गुजरात के गांधीनगर में किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत उन चुनिंदा देशों में से एक है जो तापमान में वृद्धि को दो डिग्री सेल्सियस से नीचे रखने के पेरिस समझौते के लक्ष्य को पाने की दिशा में कदम उठा रहे हैं। दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गांधीनगर में सीओपी13 के प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत जलवायु संबंधी ऐसे कदमों का समर्थन करता है जो संरक्षण के मूल्यों, टिकाऊ जीवनशैली तथा हरित विकास मॉडल पर आधारित हों।

उन्होंने यह भी कहा कि भारत ने मध्य एशिया हवाई मार्ग में प्रवासी पक्षियों को सुरक्षित रखने संबंधी राष्ट्रीय कार्ययोजना तैयार की है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बगैर विकास हो।’’  

जैव विविधता में भारत का योगदान 8%

प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम की शुरुआत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की। उन्होंने कहा कि भारत जलवायु संरक्षण, स्थायी जीवनशैली और हरित विकास मॉडल के आधार पर जलवायु अभियान का नेतृत्व कर रहा है। भारत दुनिया के भूभाग का केवल 2.4% है। लेकिन, वैश्विक जैव विविधता में लगभग 8% योगदान देता है।

English summary :
Gujarat: PM narendra Modi said- the number of tigers in the country doubled two years ahead of schedule


Web Title: Gujarat: PM narendra Modi said- the number of tigers in the country doubled two years ahead of schedule

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे