गुजरात: कोविड-19 महामारी के मद्देनजर इस वर्ष का जूनागढ़ महाशिवरात्रि मेला रद्द
By भाषा | Updated: March 1, 2021 23:07 IST2021-03-01T23:07:44+5:302021-03-01T23:07:44+5:30

गुजरात: कोविड-19 महामारी के मद्देनजर इस वर्ष का जूनागढ़ महाशिवरात्रि मेला रद्द
जूनागढ़, एक मार्च कोविड-19 महामारी के मद्देनजर गुजरात के जूनागढ़ जिले का प्रसिद्ध 'महाशिवरात्रि' मेला इस वर्ष आयोजित नहीं किया जाएगा। हालांकि कुछ सीमित साधुओं की मौजूदगी में पारंपरिक अनुष्ठान किये जाएंगे और इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पांच दिवसीय मेले का समापन 'महाशिवरात्रि' के दिन होता है, जो इस वर्ष 11 मार्च को पड़ रहा है। इसका आयोजन जिला प्रशासन और गिरनार साधु मंडल द्वारा जूनागढ़ शहर के पास गिरनार पर्वत की तलहटी में प्रतिवर्ष किया जाता है।
हर साल, सैकड़ों साधु पर्वत की तलहटी में एकत्रित होते हैं। यहां भगवान शिव के कई मंदिर हैं।
शहर के पास आयोजित होने वाले इस मेले में प्रतिवर्ष पूरे देश के लगभग 10 से 12 लाख लोग एकत्रित होते हैं।
इस साल, धार्मिक समागम सात मार्च को शुरू होने वाला था और इसका समापन 11 मार्च को होने वाला था।
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए साधुओं और जिला अधिकारियों ने सर्वसम्मति से इस वर्ष मेले का आयोजन नहीं करने का निर्णय लिया है।
गिरनार साधु मंडल के इंद्रभारती महाराज ने कहा, ‘‘जिलाधिकारी के साथ आज हुई एक बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कोरोना वायरस के कारण मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा। हम सभी को वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों का पालन करने की आवश्यकता है। सभी भक्तों से आग्रह है कि वे जूनागढ़ की यात्रा नहीं करें क्योंकि इस बार कोई मेला नहीं लगेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।