गुजरात : राजकोट में कार-बस की भिड़ंत में होमियोपैथी के चार विद्यार्थियों की मौत

By भाषा | Updated: August 3, 2021 20:12 IST2021-08-03T20:12:18+5:302021-08-03T20:12:18+5:30

Gujarat: Four homeopathy students killed in car-bus collision in Rajkot | गुजरात : राजकोट में कार-बस की भिड़ंत में होमियोपैथी के चार विद्यार्थियों की मौत

गुजरात : राजकोट में कार-बस की भिड़ंत में होमियोपैथी के चार विद्यार्थियों की मौत

राजकोट, तीन अगस्त गुजरात के राजकोट जिले में वाजदी गांव के नजदीक राज्य परिवहन की एक बस और एक कार में मंगलवार को हुई भिड़ंत में होमियोपैथी चिकित्सा महाविद्यालय के चार विद्यार्थियों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सभी मृत विद्यार्थियों की उम्र 20 साल के आसपास थी।

लोधिका पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब 15 विद्यार्थी तीन कारों में सवार होकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लौट रहे थे। उन्होंने बताया,‘‘उनमें से एक कार के चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और कार डिवाइडर को पार कर विपरीत दिशा से आ रही राज्य परिवहन की एक बस से टकरा गई, जिसमें तीन विद्यार्थियों की मौके पर ही मौत हो गई।’’

अधिकारी ने बताया कि चौथे विद्यार्थी की मौत अस्पताल में हुई। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल अन्य विद्यार्थियों का राजकोट शासकीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि हादसे के दौरान बस में सवार यात्रियों को भी मामूली चोटें आई हैं। बस राजकोट से कालावाड जा रही थी।

उन्होंने बताया कि मृत विद्यार्थियों की पहचान निशांत दवडा (21), फोरम धांगधारिया(22), आदर्श गोस्वामी (21) और सिमरन गिलानी (22) के तौर पर की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat: Four homeopathy students killed in car-bus collision in Rajkot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे