गुजरात: कोविड टीकों की पहली खेप अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंची

By भाषा | Published: January 12, 2021 04:17 PM2021-01-12T16:17:22+5:302021-01-12T16:17:22+5:30

Gujarat: First batch of Kovid vaccines reached Ahmedabad airport | गुजरात: कोविड टीकों की पहली खेप अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंची

गुजरात: कोविड टीकों की पहली खेप अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंची

अहमदाबाद, 12 जनवरी महाराष्ट्र के पुणे में स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) से मंगलवार को रवाना किये जाने के कुछ ही घंटे बाद 'कोविडशील्ड' टीकों की खेप गुजरात के अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंच गई।

दोपहर के समय राज्य के गृह मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा के साथ हवाई अड्डे पर पहुंचे उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने टीकों की आमद को ''बहुप्रतीक्षित क्षण'' करार दिया।

पटेल ने हवाई अड्डे पर पत्रकारों से कहा, ''आज हमें कोरोना वायरस टीकों की 2.76 लाख खुराकें मिली हैं। लोग इन टीकों के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और आखिरकार ये यहां पहुंचे गए।''

उन्होंने कहा कि ये खुराकें अहमदाबाद, गांधीनगर और भावनगर सेक्टरों के लिये हैं।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इसके अलावा टीके की 93,500 खुराकें बुधवार को पुणे से सड़क मार्ग के जरिये सूरत पहुंच जाएंगी जबकि 94,5000 खुराकें वडोदरा और 77,000 खुराकें राजकोट पहुंचेंगी।

अधिकारियों ने कहा कि इन टीकों को पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध के बीच विभिन्न गंतव्यों तक पहुंचाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर टीकों को रखा जाएगा, वहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

इससे पहले, भारत में 16 जनवरी से कोविड-19 के लिये शुरू होने जा रहे राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान की तैयारियों के तहत मंगलवार को पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से 'कोविडशील्ड' टीके की पहली खेप विभिन्न स्थानों की ओर रवाना की गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat: First batch of Kovid vaccines reached Ahmedabad airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे