गुजरात: कांडला में आईओसीएल टर्मिनल के पास लगी आग
By भाषा | Updated: January 27, 2021 22:10 IST2021-01-27T22:10:43+5:302021-01-27T22:10:43+5:30

गुजरात: कांडला में आईओसीएल टर्मिनल के पास लगी आग
भुज, 27 जनवरी गुजरात के कच्छ जिले के कांडला बंदरगाह क्षेत्र में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के आयात टर्मिनल के परिसर के बाहर से गुजर रही पेट्रोकेमिकल पाइपलाइन में बुधवार दोपहर को मामूली आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ ।
कांडला पोर्ट अग्निशमन केंद्र के मुख्य अग्निशमन अधिकारी असीम चक्रवर्ती ने कहा कि तीन दमकल गाड़ियों की मदद से 10 मिनट के भीतर आग बुझाने का काम किया गया। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारण का पता अभी लगाया जा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।