गुजरात: पिता बेचते हैं मवेशियों के लिए घास, बेटी ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा में हासिल किए 98.86 पर्सेंटाइल अंक

By भाषा | Published: May 18, 2020 05:51 AM2020-05-18T05:51:16+5:302020-05-18T05:51:16+5:30

अहमदाबाद की राष्ट्र भारती हिंदी शाला की छात्रा नेहा यादव ने अपने बड़े परिवार के साथ दो कमरों वाले किराये के घर में अध्ययन करने के बावजूद गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा में 98.86 प्रतिशतक अंक हासिल किए।

Gujarat: father sells grass for cattle, daughter scores 98.86 percentile in 12th board exam | गुजरात: पिता बेचते हैं मवेशियों के लिए घास, बेटी ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा में हासिल किए 98.86 पर्सेंटाइल अंक

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsमवेशियों के लिए हरी घास बेचने वाले एक व्यक्ति की बेटी ने सीमित साधनों और तमाम समस्याओं को पार करते हुए 12 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 98.86 प्रतिशतक (पर्सेंटाइल) अंक हासिल किया है। बोर्ड परीक्षा के परिणाम रविवार को घोषित किए गए।

मवेशियों के लिए हरी घास बेचने वाले एक व्यक्ति की बेटी ने सीमित साधनों और तमाम समस्याओं को पार करते हुए 12 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 98.86 प्रतिशतक (पर्सेंटाइल) अंक हासिल किया है। बोर्ड परीक्षा के परिणाम रविवार को घोषित किए गए।

अहमदाबाद की राष्ट्र भारती हिंदी शाला की छात्रा नेहा यादव ने अपने बड़े परिवार के साथ दो कमरों वाले किराये के घर में अध्ययन करने के बावजूद गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा में 98.86 प्रतिशतक अंक हासिल किए।

नेहा ने कहा, ‘‘मैंने बोर्ड परीक्षा की तैयारी बहुत पहले ही शुरू कर दी थी। मैं अब मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए गुजसेट (गुजरात सामान्य प्रवेश परीक्षा) की तैयारी शुरू कर दूंगी। मेरे पिता चाहते हैं कि मैं डॉक्टर बनूं।’’

उसने कहा, ‘‘मेरे स्कूल के शिक्षकों ने मुझे विज्ञान लेने के लिए प्रोत्साहित किया। मैंने 12 वीं कक्षा में विज्ञान लिया और जीव विज्ञान को प्रमुख विषय के रूप में लिया।’’ 

Web Title: Gujarat: father sells grass for cattle, daughter scores 98.86 percentile in 12th board exam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे