लाइव न्यूज़ :

गुजरात के इस गांव में अनोखी परंपरा! नहीं है किसी पार्टी या उम्मीदवार को प्रचार की इजाजत, वोट नहीं देने पर लगता है जुर्माना

By विनीत कुमार | Updated: November 23, 2022 14:49 IST

गुजरात के राजकोट में एक ऐसा गांव है जहां किसी भी चुनाव के दौरान प्रचार का शोर नहीं होता है। इस गांव में चुनाव प्रचार पर यहां के लोगों ने ही रोक लगा रखी है। कोई बैनर या पोस्टर भी नहीं लगाया जाता है।

Open in App
ठळक मुद्देराजकोट के राज समाधियाला गांव नहीं है किसी पार्टी या उम्मीदवार को प्रचार की इजाजत।1983 से चली आ रही है ऐसी परंपरा, गांव में जबकि हर चुनाव में वोटिंग प्रतिशत भी 100 के करीब होता है।इस गांव में वोटिंग नहीं करने वालों पर जुर्माना भी लगाया जाता है।

राजकोट: गुजरात विधानसभा चुनाव-2022 के ऐलान के बाद से ही समूचे राज्य में पार्टियों और विभिन्न उम्मीदवारों के प्रचार का शोर गूंज रहा है। हालांकि राजकोट के राज समाधियाला गांव के लोग इन तमाम शोरगुल से दूर हैं। दरअसल, इस गांव में किसी भी चुनाव के दौरान पार्टियों या उम्मीदवारों को किसी तरह के प्रचार की इजाजत नहीं है। यह परंपरा 1983 से चली आ रही है। गांववालों का मानना है कि चुनाव के दौरान उम्मीदवारों को प्रचार के लिए इजाजत देने से मतदाता प्रभावित होते हैं और अपनी मर्जी से वोट नहीं दे पाते हैं।

वोट नहीं देने पर गांव वालों पर लगता है जुर्माना

राजकोट से महज 20 किमी की दूरी पर स्थित गांव राज समाधियाला केवल पार्टियों को यहां प्रचार से ही नहीं रोकता बल्कि मतदान प्रक्रिया में बेहद सक्रिय रूप से हिस्सा भी लेता है। यह लगभग हर चुनाव में वोटिंग का प्रतिशत 100 के आसपास रहता है। इस गांव में एक नियम ये भी है कि मतदान नहीं देने वाले पर 51-51 रुपये का जुर्माना लगाया जाता है।

1700 की आबादी वाले इस छोटे से गांव ने एक कमेटी बनाई है। मतदान से कुछ दिन पहले समिति के सदस्य ग्रामीणों की एक बैठक बुलाते हैं और यदि कोई मतदान करने में असमर्थ होता है तो समिति को इसका कारण पहले से बताना होता है।

गांव के सरपंच ने बताया, 'राजनीतिक दलों को गांव में प्रचार करने की अनुमति नहीं देने का नियम 1983 से मौजूद है। यहां किसी भी पार्टी को प्रचार करने की अनुमति नहीं है। राजनीतिक दलों को भी इस बारे में पता है कि अगर वे राज समाधियाला गांव में प्रचार करेंगे तो वे उनका ही नुकसान होगा। हमारे गांव में सभी लोगों को मतदान करना अनिवार्य है अन्यथा उन पर 51 रुपये का जुर्माना लगाया जाता है।'

क्यों प्रचार करने की नहीं है गांव में इजाजत?

एक स्थानीय शख्स ने कहा, 'यहां उम्मीदवार प्रचार नहीं करते ताकि हमारे गांव के लोग उस नेता को वोट दे सकें जिसे वे अच्छा समझते हैं।'

एक अन्य स्थानीय ने कहा कि राजनीतिक दलों को बैनर लगाने या पर्चे बांटने की भी अनुमति नहीं है। उन्होंने कहा, 'यहां लोग चुनाव में अपनी मर्जी से वोट डालते हैं, लेकिन वोट देने के लिए सभी को आना पड़ता है।"

एक स्थानीय ने कहा, 'पिछले 20 सालों से मैं यहां मतदान कर रहा हूं, लेकिन यहां चुनाव प्रचार प्रतिबंधित है और यहां मतदान अनिवार्य है।'स्थानीय लोगों के मुताबिक अब पड़ोस के पांच गांवों ने भी ऐसा ही फैसला लिया है। स्थानीय लोगों का मानना ​​है कि अगर हर गांव इस सोच को अपनाए तो सही उम्मीदवार चुनाव जीत जाएगा।

टॅग्स :गुजरात विधानसभा चुनाव 2022
Open in App

संबंधित खबरें

भारतGujarat Rajya Sabha Elections: गुजरात कांग्रेस ने चुनाव से पहले मानी हार!, राज्यसभा की तीन सीट पर भाजपा के खिलाफ उम्मीदवार नहीं, जानें विधानसभा में किसके पास कितने विधायक

भारतगुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 130 करोड़ किए खर्च, जानें भाजपा और अन्य दल का हाल

भारतआप ने गुजरात संगठन में किया बदलाव, गढ़वी को बनाया अध्यक्ष, इटालिया होंगे राष्ट्रीय संयुक्त सचिव और महाराष्ट्र सह प्रभारी

भारतLook Back 2022: कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव, मुलायम सिंह का निधन और नीतीश का यूटर्न...भारतीय राजनीति की 10 बड़ी घटनाएं

भारतगुजरात विधानसभा चुनावः 5 सीट जीतना और 13 फीसदी वोट ‘बैल से दूध निकालने’ जैसा, केजरीवाल ने कहा-2027 में सरकार बनाएंगे

भारत अधिक खबरें

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा