Gujarat Election 2022: एक दिसंबर को 89 सीट पर मतदान, 339 निर्दलीय और 70 महिलाओं समेत कुल 788 उम्मीदवार मैदान में, बीजेपी, आप और कांग्रेस में मुख्य मुकाबला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 18, 2022 09:42 PM2022-11-18T21:42:34+5:302022-11-18T21:43:37+5:30

Gujarat Election 2022: पांच दिसंबर को दूसरे और अंतिम चरण में मतदान होगा। दूसरे चरण के लिए नाम वापसी की अंतिम तारीख 21 नवंबर है। गुजरात में दो चरण में मतदान हो रहा है। मतगणना 8 दिसंबर को है।

Gujarat Election 2022 Voting on 89 seats December 1, total 788 candidates including 339 independents and 70 women contest BJP, AAP and Congress | Gujarat Election 2022: एक दिसंबर को 89 सीट पर मतदान, 339 निर्दलीय और 70 महिलाओं समेत कुल 788 उम्मीदवार मैदान में, बीजेपी, आप और कांग्रेस में मुख्य मुकाबला

आम आदमी पार्टी (आप) ने 88, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 57 और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन ने छह सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं।

Highlightsगुजरात विधानसभा में 182 सीट हैं।पहले चरण में 339 निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं।भाजपा और कांग्रेस ने सभी 89 सीट पर प्रत्याशी उतारे हैं।

Gujarat Election 2022: गुजरात में एक दिसंबर को विधानसभा की 89 सीट पर होने वाले चुनाव में नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब इन सीट पर 70 महिलाओं समेत कुल 788 उम्मीदवार मैदान में हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इन 788 उम्मीदवारों में विभिन्न दलों के 39 उम्मीदवार, जबकि 339 निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं। राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने सभी 89 सीट पर, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) ने 88, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 57 और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन ने छह सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं। इन 89 सीट पर कुल 1,365 उम्मीवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे।

पंद्रह नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच के बाद इनकी संख्या घटकर 999 रह गई। नामांकन पत्र वापसी की अंतिम तिथि 17 नवंबर को यह और घटकर 788 पर आ गई। निर्वाचन आयोग को उन 93 सीट के लिए 1,515 नामांकन पत्र मिले हैं, जिनपर पांच दिसंबर को दूसरे और अंतिम चरण में मतदान होगा। दूसरे चरण के लिए नाम वापसी की अंतिम तारीख 21 नवंबर है। गुजरात विधानसभा में 182 सीट हैं।

‘प्रचार हथकंडा’ महंगा पड़ा; आईएएस अधिकारी को गुजरात चुनाव पर्यवेक्षक पद से हटाया गया

निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश के एक आईएएस अधिकारी को सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर अपने आधिकारिक कार्यों से संबंधित तस्वीरें पोस्ट कर 'प्रचार हथकंडा' अपनाने के आरोप में गुजरात विधानसभा चुनाव के सामान्य पर्यवेक्षक के पद से हटा दिया है। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

आयोग ने शुक्रवार को गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) को कड़े शब्दों में लिखे एक पत्र में कहा कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 2011 बैच के अधिकारी अभिषेक सिंह ने सामान्य पर्यवेक्षक के रूप में अपनी नियुक्ति की जानकारी साझा करने के लिए सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम का इस्तेमाल किया और अपने आधिकारिक पद का इस्तेमाल ‘पब्लिसिटी स्टंट’ (प्रचार हथकंडे) के लिए किया। सूत्रों ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने सीईओ से उक्त अधिकारी द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरें भी साझा की।

सूत्रों ने पत्र का हवाला देते हुए बताया कि आयोग ने इस मामले को ‘‘बेहद गंभीरता से लिया’’ और उन्हें सामान्य पर्यवेक्षक की भूमिका से तत्काल मुक्त कर दिया। सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी पहचान में खुद को आईएएस के अलावा एक जन सेवक, कलाकार और सामाजिक उद्यमी बताया है। उन्होंने ट्विटर पर भी उन तस्वीरों को साझा किया है, जो उन्होंने इंस्टाग्राम पर साझा किया था।

आयोग के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए सिंह ने ट्वीट किया कि वह आयोग के निर्णय को पूरी विनम्रता के साथ स्वीकार करते हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि उनके पोस्ट में कुछ भी गलत नहीं है और वह ‘‘न तो प्रचार है और न ही स्टंट’’। आयोग ने अगले आदेश तक उस अधिकारी को चुनाव संबंधी कोई भी जिम्मेदारी सौंपे जाने पर रोक लगा दी है।

सूत्रों के मुताबिक उक्त अधिकारी को उस निर्वाचन क्षेत्र को छोड़ने का भी निर्देश दिया गया है, जहां की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई थी। अधिकारी से कहा गया है कि वह अपने मूल कैडर में अपने नोडल अधिकारी को रिपोर्ट करें। इस अधिकारी से बतौर पर्यवेक्षक मिलने वाली सारी सुविधाएं भी वापस ले ली गई हैं। सूत्रों ने बताया कि उक्त अधिकारी की जगह एक अन्य आईएएस अधिकारी को संबंधित विधानसभा क्षेत्र का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

Web Title: Gujarat Election 2022 Voting on 89 seats December 1, total 788 candidates including 339 independents and 70 women contest BJP, AAP and Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे