लाइव न्यूज़ :

Gujarat Election 2022: जामा मस्जिद के इमाम ने मुसलमानों से की कांग्रेस को वोट करने की अपील, भाजपा नेता ने कहा, "मुसलमान जानते हैं कांग्रेस उन्हें वोटबैंक समझती है"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: December 4, 2022 15:46 IST

गुजरात के अहमदाबाद स्थित जामा मस्जिद के शाही इमाम शब्बीर शाह सिद्दीकी ने ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के प्रभाव को नकारते हुए एक समाचार चैनल से बात करते हुए कहा कि गुजरात में मुख्य लड़ाई भाजपा और कांग्रेस के बीच में ही। इसके अलावा यहां पर अन्य किसी दल की कोई अहमियत नहीं है।

Open in App
ठळक मुद्देअहमदाबाद के जामा मस्जिद के शाही इमाम शब्बीर अहमद सिद्दीकी ने कांग्रेस के पक्ष में की अपीलशाही इमाम सिद्दीकी ने साफ कहा कि गुजरात में मुख्य लड़ाई भाजपा और कांग्रेस के बीच में ही हैसिद्दीकी ने एआईएमआईएम का जिक्र करते हुए कहा भाजपा-कांग्रेस के अलावा यहां और कोई नहीं है

अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव में उस समय बड़ा मोड़ आ गया, जब अहमदाबाद स्थित जामा मस्जिद के शाही इमाम शब्बीर अहमद सिद्दीकी ने मुसलमानों से एकजुट होकर कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील कर दी। इसके साथ ही बीते शनिवार को इमाम शब्बीर शाह सिद्दीकी ने यह भी साफ कहा कि गुजरात में मुख्य लड़ाई भाजपा और कांग्रेस के बीच में ही। इसके अलावा यहां पर अन्य किसी दल की कोई अहमियत नहीं है। इमाम सिद्दीकी का इशारा स्पष्ट तौर पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम की ओर था।

एक निजी समाचार चैनल से बात करते हुए इमाम सिद्दीकी ने कहा कि वो इस चुनाव में प्रदेश के मुसलमानों से एकजुट होने और कांग्रेस को वोट करने की अपील करते हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात में कांग्रेस ही मुलमानों की रहनुमाई करती है। बातचीत के दौरान उन्होंने साल 2012 के उस चुनाव को याद किया, जिसमें मुस्लिम बहुल सीट पर भाजपा प्रत्याशी ने महज इस कारण जीत हासिल कल ली थी क्योंकि उस सीट पर कई मुसलमान कैंडिडेट खड़े हो गये थे। शाही इमाम ने कहा कि मुसलमान इस बार वो गलती नहीं करेगा। उनके मुताबिक मुस्लिमों को एक होकर वोट डालने के लिए सोशल मीडिया से भी जागरूक किया जा रहा है।

इमाम शब्बीर ने बताया कि साल 2012 में मुस्लिमों का वोट कई मुस्लिम प्रत्याशियों में बंट गया था, इस कारण अहमदाबाद की जमालपुरा सीट पर भाजपा ने कब्ज़ा जमा लिया था। इमाम के मुताबिक अगर मुस्लिम वोटों का बंटवारा नहीं हुआ होता तो वो सीट कांग्रेस के खाते में जाती। इस बात को ध्यान में रखते हुए शाही इमाम शब्बीर ने कहा है कि मुसलमान इस बार उसी को जिताएगा, जो उनकी रहनुमाई करता हो। खुद शब्बीर भी दूसरे यानी कि अंतिम चरण के चुनाव में 5 दिसंबर 2022 को अहमदाबाद में अपना वोट डालेंगे।

इमाम सिद्दीकी ने साल 2012 में जिस जमालपुरा सीट का हवाला देकर मुलमान वोट के बंटने की बात कही, वहां से कांग्रेस ने उस समय मुस्लिम उम्मीदवार उतारा था लेकिन कांग्रेस के विरोध में एक स्थानीय नेता साबिर काबलीवाला भी चुनाव में खड़े हो गये थे। 2012 के चुनाव में काबलीवाला को लगभग 30 हजार वोट मिले थे।कांग्रेस और उनके बीच हुई उस खींचतान का फायदा सीधे तौर पर भाजपा को मिला और उनका प्रत्याशी 6000 वोटों से जीत गया था। साल 2022 के चुनाव में भी कुछ-कुछ वैसी ही स्थिति है क्योंकि काबलीवाला फिर जमालपुरा से चुनावी मैदान में हैं और इस बार उन्हें ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने टिकट दिया है।

इमाम शब्बीर सिद्दीकी ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के गुजरात में चुनाव लड़ने पर कहा उनकी पार्टी का यहां कोई प्रभाव नहीं है, क्योंकि गुजरात में शुरू से ही कांग्रेस और भाजपा के बीच ही चुनाव होता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुस्लिमों को ऐसे समय में एकजुट रहना चाहिए। बातचीत के दौरान इमाम ने मुसलमानों से अपील की कि वो एकजुट होकर कांग्रेस के लिए वोट करें।

इमाम शब्बीर अहमद सिद्दीकी के इस बयान का सत्ताधारी पार्टी भाजपा ने कड़ा विरोध करते कहा कि इमाम मजहबी ध्रूवीकरण करके कांग्रेस को फायदा पहुंचाना चाहते हैं लेकिन मुसलमान उनके झांसे में नहीं आने वाला है। इस संबंध में जमालपुरा सीट से भाजपा के उम्मीदवार भूषण अशोक मित्तल ने कहा कि मुसलमान इस बात को अच्छे से समझ चुके हैं कि कांग्रेस उन्हें केवल वोटबैंक की तरह इस्तेमाल करती है।

उन्होंने कहा कि इमाम सिद्दकी के अपील का कोई असर नहीं होने वाला है, बड़ी संख्या में मुसलमान भाजपा को वोट देने जा रहे हैं। इसके साथ ही भाजपा प्रत्याशी मित्तल ने कहा कि केवल जमालपुर में ही नहीं पूरे गुजरात में कांग्रेस के लिए कुछ नहीं बचा है। हर सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशियों की जमानत जब्त होने जा रहा है।

टॅग्स :गुजरात विधानसभा चुनाव 2022कांग्रेसBJDएआईएमआईएम
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

भारत अधिक खबरें

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला