गुजरात चुनाव 2022: कांग्रेस ने 46 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, जानें किसे कहां से मिला टिकट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 11, 2022 07:02 AM2022-11-11T07:02:30+5:302022-11-11T07:05:52+5:30

दूसरी सूची में जिन नेताओं के नाम शामिल हैं, उनमें भुज से अर्जनभाई भूडिया, जूनागढ़ से भीखाभाई जोशी, सूरत पूर्व से असलम साइकिलवाला, सूरत उत्तर से अशोकभाई पटेल और वलसाड से कमलकुमार पटेल उम्मीदवार हैं।

Gujarat Election 2022 Congress released second list of 46 candidates | गुजरात चुनाव 2022: कांग्रेस ने 46 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, जानें किसे कहां से मिला टिकट

गुजरात चुनाव 2022: कांग्रेस ने 46 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, जानें किसे कहां से मिला टिकट

Highlightsगुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में, एक और पांच दिसंबर को मतदान होगामतों की गिनती आठ दिसंबर को होगी। कांग्रेस ने अब तक कुल 89 उम्मीदवारों की घोषणा की है।

नयी दिल्लीः कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को 46 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की। पार्टी ने अब तक कुल 89 उम्मीदवारों की घोषणा की है। कांग्रेस ने पिछले शुक्रवार को चुनाव के लिए 43 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी।

दूसरी सूची में जिन नेताओं के नाम शामिल हैं, उनमें भुज से अर्जनभाई भूडिया, जूनागढ़ से भीखाभाई जोशी, सूरत पूर्व से असलम साइकिलवाला, सूरत उत्तर से अशोकभाई पटेल और वलसाड से कमलकुमार पटेल उम्मीदवार हैं। कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य में सत्ता से बाहर करने की कोशिश में जुटी है। राज्य में भाजपा दो दशकों से अधिक समय से सत्ता में है। 

गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में, एक और पांच दिसंबर को मतदान होगा और मतों की गिनती आठ दिसंबर को होगी। इस पश्चिमी प्रदेश की कुल 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए पहले चरण में 89 सीटों पर और दूसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान होगा।

Web Title: Gujarat Election 2022 Congress released second list of 46 candidates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे