राहुल गांधी ने स्वीकारी गुजरात-हिमाचल की हार, ट्वीट कर नई सरकारों को दी बधाई

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: December 18, 2017 05:18 PM2017-12-18T17:18:57+5:302017-12-18T17:21:11+5:30

गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद कांग्रेस ने हार स्वीकार कर ली है।

gujarat election 2017 Congress accepts verdict says rahul gandhi | राहुल गांधी ने स्वीकारी गुजरात-हिमाचल की हार, ट्वीट कर नई सरकारों को दी बधाई

राहुल गांधी

गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद कांग्रेस ने हार स्वीकार कर ली है। दोनों राज्यों में बनने जा रही बीजेपी सरकार को बधाई दी है।

राहुल गांधी ने कर कहा कि कांग्रेस पार्टी लोगों के फैसले को स्वीकार करती है और दोनों राज्यों में नई सरकारों को बधाई देती है। मैं उन गुजरात और हिमाचल के लोगों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने अपना प्यार जताया। 

उन्होंने कहा कि मेरे कांग्रेस के भाइयों और बहनों, आप पर मुझे गर्व है. आप उन लोगों से अलग हैं क्योंकि आपने उनसे शालीनता के साथ लड़ाई की. आपने बता दिया कि कांग्रेस की सबसे बड़ी ताकत शालीनता और साहस है.

वहीं, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सोमवार को राज्य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार स्वीकार कर ली। वीरभद्र ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मैं अपनी पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेता हूं। जनादेश को स्पष्ट रूप से स्वीकार करते हुए कहा कि किसी को विजयी बनान जनता का निर्णय है। यह उनका अधिकार है।

छह बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र ने प्रचार अभियान में कमी के लिए पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को दोषी ठहराया। उन्होंने 6,051 वोटों के अंतर से अर्की सीट पर जीत हासिल की। जो भी त्रुटि रही हो, मैंने अपने संसाधनों के भीतर राज्य में अकेले प्रचार किया और अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। वीरभद्र ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर दोष लगाने से इनकार कर दिया और कहा कि चुनाव मेरे नेतृत्व में हुआ और मैं हार स्वीकार करता हूं।

Web Title: gujarat election 2017 Congress accepts verdict says rahul gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे