अहमदाबादः साबरमती नदी में मिला कोरोना वायरस, जांच के लिए भेजे सैंपल पॉजिटिव निकले, अन्य जल स्रोत भी संक्रमित 

By अभिषेक पारीक | Published: June 18, 2021 02:00 PM2021-06-18T14:00:32+5:302021-06-18T14:13:30+5:30

कोविड-19 की दूसरी लहर देश में थमती लग रही है, बावजूद इसके खतरा अब भी पूरी तरह से टला नहीं है। गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती नदी से लिए गए सैंपल कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं।

Gujarat coronavirus found in water samples from sabarmati river in ahmedabad | अहमदाबादः साबरमती नदी में मिला कोरोना वायरस, जांच के लिए भेजे सैंपल पॉजिटिव निकले, अन्य जल स्रोत भी संक्रमित 

साबरमती नदी। (फाइल फोटो )

Highlightsगुजरात की साबरमती नदी से लिए गए सैंपल कोरोना वायरस संक्रमित मिले। कांकरिया और चंदोला झीलों के सैंपल भी कोरोना संक्रमित पाए गए। प्राकृतिक जल स्रोत में कोरोना वायरस मिलने से शोधकर्ता चिंतित हैं। 

कोविड-19 की दूसरी लहर देश में थमती लग रही है, बावजूद इसके खतरा अब भी पूरी तरह से टला नहीं है। गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती नदी से लिए गए सैंपल कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं। साथ ही शहर के अन्य जल स्रोतों कांकरिया और चंदोला झीलों से लिए गए सैंपल में भी कोरोना वायरस पाया गया है। शोधकर्ताओं को असम के गुवाहाटी में भी नदियों की जांच में भारू नदी से लिए सैंपल में कोरोना वायरस मिला है। 

इन सभी सैंपल्स में वायरस की उपस्थिति काफी अधिक बताई गई है। साबरमती नदी के साथ चंदोला और कांकरिया झीलों से यह सैंपल आईआईटी गांधीनगर के शोधकर्ताओं ने एकत्रित किए हैं। देश के आठ संस्थान मिलकर इस शोध में जुटे हैं। इनमें जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी ऑफ एनवायरमेंट साइंस के शोधकर्ता भी शामिल हैं। 

आईआईटी गांधीनगर के मुताबिक, सार्स-सीओवी-2 की झीलों और नदियों में उपस्थिति खतरनाक हो सकती है। आईआईटी गांधीनगर के शोधकर्ताओं ने 3 सितंबर से 29 दिसंबर 2020 तक हर सप्ताह सैंपल एकत्रित किए। साबरमती नदी से 694 सैंपल लिए गए। जबकि चंदोला झील से 549 और कांकरिया झील से 402 सैंपल लिए गए। 

प्राकृतिक जल स्रोतों में वायरस की उपस्थिति

पिछले साल सीवेज से सैंपल लेकर कोरोना वायरस की मौजूदगी का पता लगाया गया था।  बाद में प्राकृतिक जल स्रोतों में वायरस की उपस्थिति के बारे में पता लगाने के लिए दोबारा अध्ययन शुरू किया गया। शोधकर्ता प्राकृतिक जल स्रोतों में कोरोना वायरस की उपस्थिति पाए जाने से काफी चिंतित हैं। 

इसलिए चुना गया दोनों शहरों को

अहमदाबाद में सबसे ज्यादा वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और गुवाहाटी में एक भी प्लांट नहीं है। इसी कारण दोनों शहरों को अध्ययन के लिए चुना गया और सैंपल लिए गए। 

Web Title: Gujarat coronavirus found in water samples from sabarmati river in ahmedabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे