गुजरात: कांग्रेस विधायक कुंवरजी बावलिया ने दिया इस्तीफा, बीजेपी से जुड़ने की अटकलें

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: July 3, 2018 04:45 PM2018-07-03T16:45:14+5:302018-07-03T16:45:14+5:30

वरिष्ठ कांग्रेस विधायक और कोली समाज के बड़े नेता कुंवरजी बावलिया ने मंगलवार (3 जुलाई, 2018) को विधायक पद के साथ पार्टी से भी इस्तीफा दे दिया।

gujarat congress mla from jasdan kunvarji bavalia resign to legislative-assembly | गुजरात: कांग्रेस विधायक कुंवरजी बावलिया ने दिया इस्तीफा, बीजेपी से जुड़ने की अटकलें

गुजरात: कांग्रेस विधायक कुंवरजी बावलिया ने दिया इस्तीफा, बीजेपी से जुड़ने की अटकलें

गुजरात, 3 जुलाई: गुजरात की राजनीति में उठापटक शुरू हो गई है। राज्य में वरिष्ठ कांग्रेस विधायक और कोली समाज के बड़े नेता कुंवरजी बावलिया ने मंगलवार (3 जुलाई, 2018) को विधायक पद के साथ पार्टी से भी इस्तीफा दे दिया।

अपना इस्तीफा देने के बाद वह भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय पहुंचे और  पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू वघानी और दो अन्य कैबिनेट मंत्रियों से मुलाकात की है। राजकोट जिले के जसदन निर्वाचन क्षेत्र से छह बार विधायक रह चुके बावलिया ने गुजरात विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी को अपना इस्तीफा सौंपा दिया है। वह 2009 के चुनाव के दौरान राजकोट लोकसभा सीट से निर्वाचित हुए थे।


कोली समाज के बड़े नेता बावलिया दिसंबर 2017 के चुनावों से लगातार नजरअंदाज किए जाने की वजह से नाराज चल रहे थे। उन्हें पार्टी में कोई प्रमुख पद भी नहीं दिया गया था। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि वह बीजेपी में जल्द शामिल हो सकते हैं। 

इससे पहले राजकोट से एक और नेता एवं पूर्व विधायक इंद्रनील राजगुरु ने भी पार्टी नेतृत्व पर कई वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी का आरोप लगाकर इस्तीफा दे दिया था। वहीं, कहा जा रहा है कि बावलिया अगर बीजेपी का दामन थामते हैं तो उनको मंत्री पद भी दिया जा सकता है। फिलहाल कांग्रेस की ओर से उनके इस्तीफे को लेकर कोई प्रतिक्रिया अभी तक नहीं आई है। बावलिया के पार्टी में शामिल होने की साथ ही बीजेपी ने भी अभी किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।


 

Web Title: gujarat congress mla from jasdan kunvarji bavalia resign to legislative-assembly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे