गुजरात निकाय चुनाव: अमित शाह ने अहमदाबाद में वोट डाला

By भाषा | Published: February 21, 2021 01:19 PM2021-02-21T13:19:52+5:302021-02-21T13:19:52+5:30

Gujarat civic elections: Amit Shah casts vote in Ahmedabad | गुजरात निकाय चुनाव: अमित शाह ने अहमदाबाद में वोट डाला

गुजरात निकाय चुनाव: अमित शाह ने अहमदाबाद में वोट डाला

अहमदाबाद, 21 फरवरी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को अहमदाबाद नगर निगम के चुनाव के लिए यहां एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला और नगर निकाय चुनाव में भाजपा की जीत को लेकर भरोसा जताया।

गुजरात में छह नगर निगमों- अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, जामनगर और भावनगर के चुनाव के लिए मतदान जारी है।

भाजपा का छह निगमों पर पिछले कई कार्यकाल से शासन रहा है।

शाह यहां मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं। उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों के साथ अहमदाबाद नगर निगम के नारनपुरा उप-संभागीय कार्यालय स्थित एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

अपना वोट डालने के बाद, वरिष्ठ भाजपा नेता और उनके परिवार के सदस्यों ने पास में स्थित कामनाथ महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की।

बाद में, पत्रकारों से बात करते हुए, शाह ने विश्वास व्यक्त किया कि भाजपा गुजरात में नगर निकाय चुनाव जीतेगी।

उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा पूरे देश में विजयी हुई है। मुझे यकीन है कि गुजरात, जहां से भाजपा की विजय यात्रा शुरू हुई, फिर से खुद को भाजपा के गढ़ के रूप में स्थापित करेगा।"

शाह ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में शुरू हुई भाजपा की विकास यात्रा पूरे देश में जारी है, और कई राज्यों ने इससे प्रेरणा ली है।

उन्होंने कहा, "मुझे यकीन है कि मतदाता बड़ी संख्या में मतदान करेंगे और विकास की जीत होगी।"

शाह और उनके परिवार के सदस्यों ने जिस मतदान केंद्र पर वोट डाला वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। निकाय चुनाव की मतगणना मंगलवार को होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat civic elections: Amit Shah casts vote in Ahmedabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे