गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुए
By भाषा | Updated: February 21, 2021 16:29 IST2021-02-21T16:29:48+5:302021-02-21T16:29:48+5:30

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुए
अहमदाबाद, 21 फरवरी गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट रविवार को नेगेटिव आई और अब वह संक्रमणमुक्त हो गए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी।
इससे पहले 64 वर्षीय रूपाणी के 15 फरवरी को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। वड़ोदरा में स्थानीय निकाय चुनाव प्रचार के दौरान रूपाणी बेहोश हो गए थे, जिसके अगले दिन उनकी जांच की गई थी।
तब से मुख्यमंत्री का उपचार अहमदाबाद के यूएन मेहता हार्ट अस्पताल में चल रहा था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।