Gujarat Budget 2024: गुजरात विधानसभा का सत्र शुरू, कल पेश होगा बजट, 25 वर्षों की रूपरेखा को प्रदर्शित करेगा, यहां पर किया जाएगा फोकस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 1, 2024 11:27 AM2024-02-01T11:27:29+5:302024-02-01T11:30:09+5:30

Gujarat Budget Session 2024: अभिभाषण में राज्य सरकार की पिछले वर्ष की उपलब्धियां बताएंगे।’’ अगले दिन (दो फरवरी) वित्त मंत्री कनुभाई देसाई बजट पेश करेंगे। 

Gujarat Budget Session 2024 Budget session of Gujarat Assembly begins, budget will be presented tomorrow, will reflect the outline of 25 years, focus will be on here | Gujarat Budget 2024: गुजरात विधानसभा का सत्र शुरू, कल पेश होगा बजट, 25 वर्षों की रूपरेखा को प्रदर्शित करेगा, यहां पर किया जाएगा फोकस

file photo

Highlightsबजट अगले वर्ष के लिए राज्य सरकार के दृष्टिकोण और अगले 25 वर्षों की रूपरेखा को प्रदर्शित करेगा।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा में एक प्रस्ताव पांच फरवरी को लाया जाएगा।विपक्षी दल कांग्रेस ने विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने का फैसला किया है।

Gujarat Budget Session 2024: गुजरात विधानसभा का बजट सत्र बृहस्पतिवार को शुरू हुआ और वित्त वर्ष 2024-25 के लिए राज्य का बजट शुक्रवार को पेश किया जाएगा। राज्य के एक मंत्री ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बजट अगले वर्ष के लिए राज्य सरकार के दृष्टिकोण और अगले 25 वर्षों की रूपरेखा को प्रदर्शित करेगा। विपक्षी दल कांग्रेस ने कहा है कि वह महंगाई, बेरोजगारी और हाल में वडोदरा की एक झील में नौका पलटने की घटना सहित कई मुद्दों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार को घेरेगी। नौका पलटने की घटना में 12 छात्रों और दो शिक्षकों की मौत हो गई थी।

बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल आचार्य देवव्रत के अभिभाषण से होगी। विधायी और संसदीय कार्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने बुधवार को गांधीनगर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘पहले दिन राज्यपाल सदन में अपने अभिभाषण में राज्य सरकार की पिछले वर्ष की उपलब्धियां बताएंगे।’’ अगले दिन (दो फरवरी) वित्त मंत्री कनुभाई देसाई बजट पेश करेंगे।

उन्होंने कहा कि बजट अगले वर्ष के लिए राज्य सरकार के दृष्टिकोण और अगले 25 वर्षों की रूपरेखा को प्रदर्शित करेगा। पटेल सरकार के प्रवक्ता भी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा में एक प्रस्ताव पांच फरवरी को लाया जाएगा।’’ बजट सत्र 29 फरवरी को समाप्त होगा।

अधिकारियों के अनुसार ‘गुजरात किरायेदारी और कृषि भूमि कानून’ में संशोधन के प्रस्ताव संबंधी एक विधेयक को विधानसभा सचिवालय ने चर्चा के लिए मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि कुछ और विधेयकों को बाद में मंजूरी दी जाएगी। विपक्षी दल कांग्रेस ने विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने का फैसला किया है।

कांग्रेस की गुजरात इकाई के प्रवक्ता मनीष दोशी ने दावा किया, ‘‘भाजपा सरकार के बड़े-बड़े दावों के बावजूद राज्य में बेरोजगारी अब भी है और जनवरी में आयोजित ‘वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन’ जैसे आयोजनों से केवल व्यापारियों को फायदा हुआ, हमारे युवाओं को नहीं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस विधायक वडोदरा में नौका पलटने की घटना में 12 छात्रों और दो शिक्षकों की मौत का मुद्दा भी उठाएंगे।’’

English summary :
Gujarat Budget Session 2024 Budget session of Gujarat Assembly begins, budget will be presented tomorrow, will reflect the outline of 25 years, focus will be on here


Web Title: Gujarat Budget Session 2024 Budget session of Gujarat Assembly begins, budget will be presented tomorrow, will reflect the outline of 25 years, focus will be on here

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे