गुजरात: भरूच की फैक्ट्री में ब्रोमीन गैस हुई लीक, 18 श्रमिकों की हालत खराब होने के बाद अस्पताल में कराया गया भर्ती

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: August 24, 2023 11:26 AM2023-08-24T11:26:57+5:302023-08-24T11:30:24+5:30

गुजरात के भरूच जिले में एक फैक्ट्री में जहरीली गैस लीक होने से 18 श्रमिकों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

Gujarat: Bromine gas leaked in Bharuch factory, 18 workers admitted to hospital after condition worsened | गुजरात: भरूच की फैक्ट्री में ब्रोमीन गैस हुई लीक, 18 श्रमिकों की हालत खराब होने के बाद अस्पताल में कराया गया भर्ती

गुजरात: भरूच की फैक्ट्री में ब्रोमीन गैस हुई लीक, 18 श्रमिकों की हालत खराब होने के बाद अस्पताल में कराया गया भर्ती

Highlightsगुजरात के भरूच जिले के एक फैक्ट्री में जहरीली ब्रोमीन गैस हुई लीकगैस लीक होने से 18 श्रमिकों की हुई हालत खराब, अस्पताल में कराया गया है भर्तीफैक्ट्री में जब जहरीली गैसे के रिसाव हुआ तो उस वक्त फैक्ट्री में करीब 2,000 कर्मचारी मौजूद थे

अहमदाबाद: गुजरात के भरूच जिले में एक फैक्ट्री में जहरीली गैस लीक होने से 18 श्रमिकों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि बुधवार को दोपहर में हमें एक फैक्ट्री में जहरीली गैस लीक होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने फैक्ट्री में काम से करने वालों अन्य श्रमिकों के साथ मिलकर 18 श्रमिकों को अस्पताल में भर्ती कराया।

समाचार वेबसाइट द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार दोपहर में करीब एक बजे जब फैक्ट्री में जहरीली गैसे के रिसाव की घटना हुई तो उस वक्त फैक्ट्री में करीब 2,000 कर्मचारी मौजूद थे। घटना के बाद सहायता कार्य में लगे हुए पुलिस अधिकारी ने कहा, "सभी श्रमिकों को फैक्ट्री से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जिसमें से कुछ ही हालत नाजुक थी।"

इस संबंध में वेदाच पुलिस स्टेशन की उप-निरीक्षक वैशाली अहीर ने कहा, “वेदाज गांव में स्थित एक रासायनिक कारखाने के टैंक से लीक हुई ब्रोमीन गैस के कारण फैक्ट्री में काम करने वाले कम से कम 18 श्रमिकों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।”

उन्होंने कहा, “गैस रिसाव का पता तब चला, जब टैंक के पास मौजूद कुछ श्रमिकों ने स्वास्थ्य समस्याओं की शिकायत की। जब उनकी बालत खराब होने लगी तो फौरन उन्हें अस्पताल ले जाया गया और गैस रिसाव को भी नियंत्रण में लाया गया”

घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि भरूच के पास जंबूसर केमिकल फैक्ट्री में जो गैस लीक हुई है, वह ब्रोमीन गैस थी। ग्रामीणों के अनुसार ब्रोमीन भंडारण टैंक से लगभग पांच मिनट तक लीक हुआ। जिसके कारण करीब 18 श्रमिकों की बालत खराब हो गई।

हालांकि, पुलिस-प्रशासन के फौरन एक्शन से स्थिति पर जल्द ही काबू पा लिया गया। घटना के बाद आसमान में पीले रंग की रासायनिक हवा उड़ती देखी गई है।

Web Title: Gujarat: Bromine gas leaked in Bharuch factory, 18 workers admitted to hospital after condition worsened

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे