गुजरात: CAA के समर्थन में बीजेपी कार्यकर्ताओं की रैली, लोगों ने पीएम मोदी को भेजे 42000 पोस्टकार्ड

By एएनआई | Published: January 18, 2020 03:36 PM2020-01-18T15:36:46+5:302020-01-18T15:36:46+5:30

बीजेपी की लोकसभा सांसद रंजनबेन भट्ट ने इस रैली का नेतृत्व किया था उन्होंने कहा कि यह वड़ोदरा में रहने वाले लोगों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रिया और उनकी प्रशंसा करने का संकेत है।

Gujarat: BJP workers rally in support of CAA, people send 42000 postcards to PM Modi | गुजरात: CAA के समर्थन में बीजेपी कार्यकर्ताओं की रैली, लोगों ने पीएम मोदी को भेजे 42000 पोस्टकार्ड

गुजरात: CAA के समर्थन में बीजेपी कार्यकर्ताओं की रैली, लोगों ने पीएम मोदी को भेजे 42000 पोस्टकार्ड

Highlightsआपको बता दें कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने शनिवार (18 जनवरी) को वाराणसी में सीएए के समर्थन में  रैली निकालने के लिए कहा है।इस रैली को केंद्रीय स्मृति ईरानी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र  देव सिंह संबोधित करेंगे।

गुजरात के वड़ोदरा जिले के लोगों ने नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 42,000 पोस्टकार्ड भेजे हैं। वड़ोदरा में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार (17जनवरी) को डाकघर में पोस्टकार्ड भेजने से पहले स्थानीय इलाकों में रैलियां भी निकाली थी।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक बीजेपी की लोकसभा सांसद रंजनबेन भट्ट ने इस रैली का नेतृत्व किया था उन्होंने कहा कि यह वड़ोदरा में रहने वाले लोगों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रिया और उनकी प्रशंसा करने का संकेत है। जो काम प्रधानमंत्री  मोदी ने किया है।

रंजनबेन ने कहा  'हमारी पार्टी के कार्यकर्ता आगे आए और लोगो से मुलाकात की। हमने लोगों से सीएए के समर्थन में पोस्कार्ड भरने के लिए कहा। लेकिन उनमें से बहुत सारे लोगों ने खुद ही सीएए और पीएम मोदी के लिए समर्थन दिखाया। आज, हमने 42 हजार पोस्टकार्ड भेजे हैं। इसके अलावा 20-25 हजार लोग भी आने वाली तारीख में सीएए के समर्थन में पोस्टकार्ड भेजेंगे।'

उन्होंने आगे बताया 'वड़ोदरा के लोग नरेंद्र मोदी जी के साथ हैं और इनका समर्थन करने का यही तरीका है।'

आपको बता दें कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने शनिवार (18 जनवरी) को वाराणसी में सीएए के समर्थन में  रैली निकालने के लिए कहा है। इस रैली को केंद्रीय स्मृति ईरानी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र  देव सिंह संबोधित करेंगे। इसके अलावा 19 जनवरी को गोरखपुर में होनी  वाली रैली को मुख्यमंत्री और भाजपा अध्यक्ष संबोधित करेंगे। सीएए के समर्थन में तीसरे दिन 21 जनवरी को लखनऊ में रैली की जाएगी।

22 जनवरी को यूपी के मेरठ जिले में होने वाली रैली को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संबोधित करेंगे।

Web Title: Gujarat: BJP workers rally in support of CAA, people send 42000 postcards to PM Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे