गुजरातः 15वीं विधानसभा के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष होंगे शंकर चौधरी और जेठाभाई भारवाड़, चुने जाएंगे निर्विरोध

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 15, 2022 03:23 PM2022-12-15T15:23:58+5:302022-12-15T15:25:38+5:30

गुजरात में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में भाजपा ने कुल 182 सीटों में से 156 पर जीत दर्ज कर अपनी सत्ता बरकरार रखी थी, जबकि कांग्रेस को महज 17 सीटों से संतोष करना पड़ा था।

Gujarat bjp 156 seats Shankar Chaudhary and Jethabhai Bharwad will be Speaker-Deputy Speaker 15th Legislative Assembly will be elected unopposed | गुजरातः 15वीं विधानसभा के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष होंगे शंकर चौधरी और जेठाभाई भारवाड़, चुने जाएंगे निर्विरोध

विधानसभा अध्यक्ष अमूमन निर्विरोध चुने जाते हैं।

Highlights19 दिसंबर को प्रोटेम स्पीकर योगेश पटेल द्वारा विधानसभा में शपथ दिलाई जाएगी।कांग्रेस को महज 17 सीटों से संतोष करना पड़ा था। विधानसभा अध्यक्ष अमूमन निर्विरोध चुने जाते हैं।

अहमदाबादः  गुजरात में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य की नवनिर्वाचित 15वीं विधानसभा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए क्रमश: शंकर चौधरी और जेठाभाई भारवाड़ को अपना उम्मीदवार घोषित किया।

विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी एक आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, नवनिर्वाचित विधानसभा की पहली बैठक 20 दिसंबर को होगी, जिसमें पूर्वांह्न अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का चुनाव होगा, जबकि मध्याह्न में अन्य कार्य किए जाएंगे। एक अन्य अधिसूचना में कहा गया है कि सभी नवनिर्वाचित विधायकों को 19 दिसंबर को प्रोटेम स्पीकर योगेश पटेल द्वारा विधानसभा में शपथ दिलाई जाएगी।

गुजरात में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में भाजपा ने कुल 182 सीटों में से 156 पर जीत दर्ज कर अपनी सत्ता बरकरार रखी थी, जबकि कांग्रेस को महज 17 सीटों से संतोष करना पड़ा था। बाकी सीटें आम आदमी पार्टी (आप), समाजवादी पार्टी (सपा) और निर्दलीयों के खाते में गई थीं। संख्या बल को देखते हुए चुनाव होने की सूरत में चौधरी और भारवाड़ का संबंधित पदों पर निर्वाचित होना तय माना जा रहा है।

विधानसभा अध्यक्ष अमूमन निर्विरोध चुने जाते हैं। बनासकांठा जिले की थराद सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले चौधरी ने 2014 से 2017 के बीच आनंदीबेन पटेल और विजय रूपाणी के नेतृत्व वाली सरकारों में मंत्री के रूप में कार्य किया था। 2017 के चुनाव में चौधरी वाव सीट से हार गए थे।

वहीं, पंचमहल जिले की शेहरा विधानसभा सीट से छह बार के विधायक भारवाड़ ने 2021 से 2022 के बीच 14वीं विधानसभा में एक वर्ष के लिए विधानसभा उपाध्यक्ष के रूप में कार्य किया था। भरवाड़ जहां पंचमहल डेयरी के अध्यक्ष हैं, वहीं चौधरी बनास डेयरी के प्रमुख हैं। 

Web Title: Gujarat bjp 156 seats Shankar Chaudhary and Jethabhai Bharwad will be Speaker-Deputy Speaker 15th Legislative Assembly will be elected unopposed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे