गुजरात ऑटोरिक्शा मामला: सीएम केजरीवाल को पांच ऑटो उपहार में देने पहुंचे भाजपा विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी, कहा- काफिले में 27 गाड़ियां होती हैं, नौटकी बंद कीजिए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 15, 2022 05:38 PM2022-09-15T17:38:22+5:302022-09-15T17:39:13+5:30

Gujarat autorickshaw: दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके काफिले में 27 गाड़ियां रहती हैं और उनकी सुरक्षा में 200 कर्मी तैनात रहते हैं और फिर भी उन्होंने गुजरात में ऑटोरिक्शा में यात्रा करने पर जोर देकर नौटंकी की।

Gujarat autorickshaw BJP MLA Ramveer Singh Bidhuri gift five auto CM arvind Kejriwal, said there are 27 vehicles convoy stop gimmicks | गुजरात ऑटोरिक्शा मामला: सीएम केजरीवाल को पांच ऑटो उपहार में देने पहुंचे भाजपा विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी, कहा- काफिले में 27 गाड़ियां होती हैं, नौटकी बंद कीजिए

पुलिसकर्मी ऑटो चालक के पास बैठ गया और पुलिस की दो गाड़ियां भी ऑटो के साथ रहीं।

Highlights 12 सितंबर को अहमदाबाद में एक ऑटोरिक्शा चालक के आवास पर रात्रि भोजन किया था।गुजरात पुलिस ने केजरीवाल को सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए ऑटो में जाने से रोकने का प्रयास किया। पुलिसकर्मी ऑटो चालक के पास बैठ गया और पुलिस की दो गाड़ियां भी ऑटो के साथ रहीं।

नई दिल्लीः दिल्ली के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पांच ऑटोरिक्शा ‘उपहार’ में देने के लिए बृहस्पतिवार को उनके आवास पर पहुंचे। कुछ दिन पहले ही आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल की अहमदाबाद में ऑटोरिक्शा में यात्रा करने को लेकर गुजरात पुलिस के अधिकारियों से बहस हुई थी।

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री के फ्लैगस्टाफ रोड आवास के बाहर कहा कि केजरीवाल के काफिले में 27 गाड़ियां होती हैं लेकिन उन्होंने गुजरात में ऑटोरिक्शा में यात्रा करने पर जोर देकर नौटंकी की। केजरीवाल ने हाल में अपनी दो दिनी गुजरात यात्रा के दौरान 12 सितंबर को अहमदाबाद में एक ऑटोरिक्शा चालक के आवास पर रात्रि भोजन किया था।

ऑटो चालक उन्हें उस पांच सितारा होटल से लेकर गया था जहां वह ठहरे थे। इस दौरान गुजरात पुलिस ने केजरीवाल को सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए ऑटो में जाने से रोकने का प्रयास किया। बाद में एक पुलिसकर्मी ऑटो चालक के पास बैठ गया और पुलिस की दो गाड़ियां भी ऑटो के साथ रहीं। बिधूड़ी ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘उनके काफिले में 27 गाड़ियां रहती हैं और उनकी सुरक्षा में 200 कर्मी तैनात रहते हैं और फिर भी उन्होंने गुजरात में ऑटोरिक्शा में यात्रा करने पर जोर देकर नौटंकी की।

इसलिए हम उन्हें ये ऑटो उपहार में दे रहे हैं ताकि दिल्ली में तिपहिया वाहनों में चलने की उनकी इच्छा पूरी हो सके।’’ भाजपा नेता ने कहा कि एक ऑटोरिक्शा आगे चल सकता है, तिरंगे वाले एक ऑटो में मुख्यमंत्री स्वयं बैठ सकते हैं, दो अन्य उनके सुरक्षाकर्मियों के लिए हो सकते हैं और एक में उनके निजी सचिव बैठ सकते हैं।

Web Title: Gujarat autorickshaw BJP MLA Ramveer Singh Bidhuri gift five auto CM arvind Kejriwal, said there are 27 vehicles convoy stop gimmicks

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे