गुजरात में मंदिर जाने पर दलित परिवार पर हमला, 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Updated: October 29, 2021 17:45 IST2021-10-29T16:59:54+5:302021-10-29T17:45:36+5:30

दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक आरोपी इस बात से नाराज थे कि गोविंद वाघेला और उनका परिवार 20 अक्टूबर को नेर गांव के राम मंदिर में पूजा के लिये आया था, जब वहां प्राण प्रतिष्ठा की रस्म चल रही थी।

Gujarat: Attack on Dalit family for visiting temple, case registered against 20 people | गुजरात में मंदिर जाने पर दलित परिवार पर हमला, 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

गुजरात में मंदिर जाने पर दलित परिवार पर हमला, मामला दर्ज (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsगुजरात के कच्छ जिले के गांधीधाम कस्बे के पास एक गांव का है मामला।मंदिर में दर्शन करने को लेकर करीब 20 लोगों ने दलित परिवार पर हमला किया।घटना मंगलवार (26 अक्टूबर) की है पर अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

गांधीधाम: गुजरात के कच्छ जिले के गांधीधाम कस्बे के पास एक गांव में मंदिर में दर्शन करने को लेकर करीब 20 लोगों ने दलित परिवार के छह सदस्यों पर कथित रूप से हमला कर दिया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपाधीक्षक किशोरसिंह जाला ने बताया कि कथित घटना मंगलवार (26 अक्टूबर) को भचाऊ थाना क्षेत्र के नेर गांव में हुई, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

जाला ने कहा, ''इस संबंध में दो प्राथमिकी दर्ज की गईं, एक गोविंद वाघेला द्वारा और दूसरी उनके पिता जगभाई द्वारा। दोनों ने दावा किया कि लगभग 20 लोगों ने उन पर हमला किया। हमने अपराधियों को पकड़ने के लिए आठ टीमों का गठन किया है।''

काना अहीर, राजेश महाराज, केसरा रबाई, पाबा रबारी और काना कोली सहित 20 लोगों की भीड़ के खिलाफ अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत हत्या के प्रयास, डकैती, लूट और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।

प्राथमिकी के अनुसार, आरोपी इस बात से नाराज थे कि गोविंद वाघेला और उनका परिवार 20 अक्टूबर को नेर गांव के राम मंदिर में पूजा के लिये आया था, जब वहां प्राण प्रतिष्ठा की रस्म चल रही थी।

शिकायत में कहा गया है कि 26 अक्टूबर को वाघेला अपनी दुकान पर थे तभी उन्हें पता चला कि कुछ लोगों ने उनके खेत में मवेशी भेजकर उनकी फसल को नष्ट कर दिया है।

पुलिस ने बताया कि जब शिकायतकर्ता और उसके चाचा गणेश वाघेला मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने उन पर पाइप, लाठियों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया।

प्राथमिकी के अनुसार आरोपियों ने कथित तौर पर एक मोबाइल फोन भी चुरा लिया और शिकायतकर्ता के रिक्शा को क्षतिग्रस्त कर दिया ।

शिकायतकर्ता ने यह आरोप भी लगाया है कि आरोपियों ने उसकी मां बड़ीबेन, पिता जगभाई और दो अन्य रिश्तेदारों पर हमला किया और छह पीड़ितों का भुज के एक सामान्य अस्पताल में इलाज किया गया।

Web Title: Gujarat: Attack on Dalit family for visiting temple, case registered against 20 people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Gujaratगुजरात