गुजरात में दर्दनाक हादसा, पोरबंदर स्थित सीमेंट फैक्ट्री की निर्माणाधीन चिमनी में गिरे मजदूर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 12, 2021 09:27 PM2021-08-12T21:27:13+5:302021-08-12T21:36:43+5:30
पोरबंदर के रानावव इलाके में स्थित एक सीमेंट फैक्ट्री में आज शाम निर्माणाधीन चिमनी में कुछ मजदूर गिर गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ऊंची चिमनी में निर्माण के दौरान कम से कम चार मजदूरों के गिरने खबर है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय आलाअधिकारी और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची.
गुजरात के पोरबंदर जिले में आज एक बड़ा हादसा हो गया. पोरबंदर के रानावव इलाके में स्थित एक सीमेंट फैक्ट्री में आज शाम निर्माणाधीन चिमनी में कुछ मजदूर गिर गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ऊंची चिमनी में निर्माण के दौरान कम से कम चार मजदूरों के गिरने खबर है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय आलाअधिकारी और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची.
दमकल की टीम ने यहां पहुंचते ही घटना का जायजा लिया और फौरन रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. चिमनी में गिरे मजदूरों को निकालने की कवायद जारी है. यहां मौके पर उच्च अधिकारियों के अलावा एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई है. ताकि घायल मजदूरों को अस्पताल ले जाया जा सके.
Gujarat: At least 4 labourers fell into a chimney while working inside it, at a cement factory in Ranavav, Porbandar this evening. Officials are present at the spot. Ambulances & Health Dept team present. pic.twitter.com/TTqsRLFf9g
— ANI (@ANI) August 12, 2021
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर इस चिमनी का निर्माण कर रहे थे लेकिन अचानक एक बड़ा हादसा हो गया और चीमनी के ऊपर काम करने वाले मजदूर चिमनी के अंदर जा गिरे.
लेबर्स के चिमनी में गिरते चारों ओर चीख पुकार मच गई और बाकी के मजदूर घटना स्थल पर पहुंच गए. इस दौरान फैक्ट्री के अधिकारियों द्वारा स्थानीय प्रशासन को सूचित किया गया. जिसके बाद आनन-फानन में मजदूरों को निकालने का काम दमकल की टीम कर रही है. स्थानी प्रशासन के कई अधिकारी घटना स्थल पर मौजूद हैं.