गुजरात : अहमदाबाद जा रहा सेना का हेलीकॉप्टर आपातकालीन स्थिति में उतरा

By भाषा | Updated: March 6, 2021 21:58 IST2021-03-06T21:58:15+5:302021-03-06T21:58:15+5:30

Gujarat: Army helicopter going to Ahmedabad landed in emergency | गुजरात : अहमदाबाद जा रहा सेना का हेलीकॉप्टर आपातकालीन स्थिति में उतरा

गुजरात : अहमदाबाद जा रहा सेना का हेलीकॉप्टर आपातकालीन स्थिति में उतरा

अहमदाबाद, छह मार्च गुजरात के खेडा जिले के वीना गांव में सेना का एक हेलीकॉप्टर तकनीकी खराबी के कारण शनिवार की शाम को आपात स्थिति में उतरा, जिसमें एक लेफ्टिनेंट जनरल सहित तीन अधिकारी सवार थे। पुलिस ने बताया कि घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है।

एक अधिकारी ने बताया कि तीन दिवसीय संयुक्त कमांडर सम्मेलन समाप्त होने के बाद हेलीकॉप्टर तीन अधिकारियों को नर्मदा जिले के केवड़िया से लेकर अहमदाबाद जा रहा था, जिसमें सेना के एक लेफ्टिनेंट जनरल, एक एओसी अधिकारी और एक कर्नल भी सवार थे। इसके अलावा इसमें दो पायलट और एक टेक्नीशियन भी थे।

खेडा के पुलिस अधीक्षक दिव्य मिश्रा ने बताया, ‘‘हेलीकॉप्टर में हाइड्रॉलिक ऑयल लीकेज के कारण इसे खेडा जिले में नाडियाड एवं महुधा के बीच वीना गांव में खेतों में आपात स्थिति में उतारना पड़ा।’’

मिश्रा ने बताया कि हेलीकॉप्टर सड़क के पास खुले खेत में उतरा, लेकिन इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat: Army helicopter going to Ahmedabad landed in emergency

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे