गुजरात: ब्रिटेन से लौटी महिला ओमीक्रोन से संक्रमित पाई गई, संक्रमितों की कुल संख्या 12 हुई

By भाषा | Updated: December 20, 2021 21:56 IST2021-12-20T21:56:20+5:302021-12-20T21:56:20+5:30

Gujarat: A woman returned from Britain was found infected with Omicron, the total number of infected was 12 | गुजरात: ब्रिटेन से लौटी महिला ओमीक्रोन से संक्रमित पाई गई, संक्रमितों की कुल संख्या 12 हुई

गुजरात: ब्रिटेन से लौटी महिला ओमीक्रोन से संक्रमित पाई गई, संक्रमितों की कुल संख्या 12 हुई

अहमदाबाद, 20 दिसंबर गुजरात के वडोदरा में ब्रिटेन से लौटी 27 वर्षीय महिला सोमवार को कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित पाई गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महिला में संक्रमण के लक्षण नहीं दिखे हैं।

यह वडोदरा में ओमीक्रोन का तीसरा जबकि गुजरात में 12वां मामला है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि महिला 13 दिसंबर को ब्रिटेन की यात्रा कर मुंबई के रास्ते लौटी थी। दोनों हवाई अड्डों पर वह कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाई गई थी। बाद में उसने बुखार की शिकायत की और कोविड-19 जांच के लिये नमूने दिये, जिसकी रिपोर्ट में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद नमूनों को जीनोम अनुक्रमण के लिये भेजा गया। सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में महिला के ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat: A woman returned from Britain was found infected with Omicron, the total number of infected was 12

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे