गुजरात : प्रेम प्रसंग को लेकर 20 वर्षीय युवक की हत्या

By भाषा | Updated: November 18, 2021 20:37 IST2021-11-18T20:37:00+5:302021-11-18T20:37:00+5:30

Gujarat: 20 year old man murdered over love affair | गुजरात : प्रेम प्रसंग को लेकर 20 वर्षीय युवक की हत्या

गुजरात : प्रेम प्रसंग को लेकर 20 वर्षीय युवक की हत्या

अहमदाबाद, 18 नवंबर गुजरात के वड़ोदरा जिले में 20 वर्षीय युवक की उसकी प्रेमिका के रिश्तेदारों ने कथित रूप से पीट-पीट कर हत्या कर दी।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि घटना पडरा तहसील के चोकरी गांव की है। बुधवार को हुई इस घटना के सिलसिले में पुलिस ने युवती के पिता सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

युवक को बुरी तरह पीटने का एक वीडियो भी वायरल हुआ है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार देसाई ने बताया कि अपहरण और हत्या का मामला दर्ज करके युवती के पिता सहित घटना में शामिल सभी चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि जयेश रावल (मृतक) और युवती एक-दूसरे से प्रेम करते थे, लेकिन लड़की का परिवार इस संबंध के खिलाफ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat: 20 year old man murdered over love affair

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे