जीआरपी ने कटनी रेलवे स्टेशन पर 5.5 करोड़ रुपये के सोने के जेवरात जब्त किए

By भाषा | Updated: June 22, 2021 21:49 IST2021-06-22T21:49:05+5:302021-06-22T21:49:05+5:30

GRP seizes gold jewelery worth Rs 5.5 crore at Katni railway station | जीआरपी ने कटनी रेलवे स्टेशन पर 5.5 करोड़ रुपये के सोने के जेवरात जब्त किए

जीआरपी ने कटनी रेलवे स्टेशन पर 5.5 करोड़ रुपये के सोने के जेवरात जब्त किए

जबलपुर (मध्य प्रदेश), 22 जून राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के कटनी रेलवे स्टेशन से तीन लोगों के पास से 5.5 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण बरामद किए हैं।

जबलपुर रेलवे पुलिस के पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने बताया कि नियमित जांच के दौरान पुलिस को गुजरात के रहने वाले तीन यात्रियों के बैग में सोने के आभूषण मिले। उन्होंने बताया कि तीनों व्यक्ति ताप्ती एक्सप्रेस से कटनी स्टेशन पर पहुंचे थे। सोने के आभूषणों के संबंध में तीनों कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।

जैन ने बताया कि इस मामले में जीआरपी ने आयकर और वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारियों को सूचित कर दिया है। तीनों व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि इन लोगों से 5.5 करोड़ रुपये मूल्य के कम से 14 किलोग्राम सोने के आभूषण बरामद किए गए हैं। मामले में आगे कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: GRP seizes gold jewelery worth Rs 5.5 crore at Katni railway station

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे