असम के ऊपरी जिलों डिब्रूगढ़ और चराइदेओ में तीन स्थानों पर ग्रेनेड विस्फोट की खबर मिल रही है। समाचार एजेंसी एएनआी के मुताबिक डिब्रूगढ़ में एक गुरुद्वारे के निकट विस्फोट हुआ। इसके अलावा ग्राहम बाजार की एक दुकान में भी विस्फोट हुआ। पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। बम स्कॉड को भी बुला लिया गया है।
असम की डीजीपी भास्कर ज्योति महंत ने बताया कि हमें डिब्रूगढ़ में विस्फोट की सूचना मिली है। इसमें जो लोग भी शामिल है उसकी जांच शुरू कर दी गई है।