जम्मू बस स्टैंड धमाका: ग्रेनेड अटैक में एक और व्यक्ति की मौत, मरने वालों की संख्या 2 हुई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 8, 2019 09:15 AM2019-03-08T09:15:42+5:302019-03-08T09:19:22+5:30

जम्मू कश्मीर में गुरुवार (7 मार्च) को बस स्टैंड पर हुए ग्रेनेड हमले में घायल एक और व्यक्ति की जान चली गई। अब तक इस हादसे में दो लोगों की मौत हो चुकी है।

Grenade attack at Jammu bus stand updates news: One more person succumbs Death rises to two | जम्मू बस स्टैंड धमाका: ग्रेनेड अटैक में एक और व्यक्ति की मौत, मरने वालों की संख्या 2 हुई

जम्मू बस स्टैंड धमाका: ग्रेनेड अटैक में एक और व्यक्ति की मौत, मरने वालों की संख्या 2 हुई

जम्मू के बस स्टैंड पर गुरुवार (7 मार्च) को हुए ग्रैनेड हमले में एक और व्यक्ति की मौत हो गई है। एएनआई एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक अस्पताल में इलाज के दौरान एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है। इस हादसे में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोग घायल है। जिनका इलाज चल रहा है।  वहीं, इससे पहले जम्‍मू बस स्‍टैंड पर ग्रेनेड फेंकने वाले शख्‍स को गिरफ्तार कर लिया गया था।


बता दें कि धमाके की खबर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच जारी है। जम्मू के आईजी एमके सिन्हा ने एएनआई को बताया कि ग्रेनेड से हमला हुआ है इसमें लगभग 28 लोगों के घायल हुए हैं। सभी को घायल व्यक्तियों को पास के अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। इस संबंध में ज्यादा जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल, दलों ने बस स्टैंड पर ग्रेनेड हमले की निंदा की

जम्मू कश्मीर के राजनीतिक दलों ने बृहस्पतिवार को यहां भीड़-भाड़ वाले बस स्टैंड पर हथगोले से हुए हमले की निंदा की। इस हमले में एक किशोर की मौत हो गई जबकि 32 अन्य घायल हुए।

भाजपा ने जहां आतंकवाद को जड़ से मिटाने का संकल्प लिया, वहीं कांग्रेस ने सुरक्षा तैयारियों पर चिंता जताई। हमले की निंदा करते हुए राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने प्रशासन को निर्देश दिये कि घायलों को सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जाए।

उनके प्रवक्ता ने कहा कि मलिक ने सभी एजेंसियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कठघरे में लाया जाए। राज्यपाल ने दिवंगत के परिजनों को पांच लाख रुपये जबकि घायलों को 20-20 हजार रुपये क्षतिपूर्ति के रूप में देने की घोषणा की।

Web Title: Grenade attack at Jammu bus stand updates news: One more person succumbs Death rises to two

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे