ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव : जोरदार चुनाव अभियान के बाद भी मतदान प्रतिशत कम रहा

By भाषा | Updated: December 2, 2020 00:20 IST2020-12-02T00:20:50+5:302020-12-02T00:20:50+5:30

Greater Hyderabad Municipal Corporation Election: Voting percentage remains low even after vigorous election campaign | ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव : जोरदार चुनाव अभियान के बाद भी मतदान प्रतिशत कम रहा

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव : जोरदार चुनाव अभियान के बाद भी मतदान प्रतिशत कम रहा

हैदराबाद, एक दिसंबर ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) चुनाव के लिए मंगलवार को शाम पांच बजे तक 35.80 प्रतिशत मतदान हुआ।

चुनाव में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ टीआरएस, विपक्षी भाजपा और कांग्रेस के बीच है। चुनाव के लिए सभी दलों ने जोरदार प्रचार किया था लेकिन मतदान प्रतिशत अपेक्षित रुप से काफी कम देखने को मिला। हालांकि अंतिम मतदान प्रतिशत संकलन और प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद जारी किया जाएगा।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि तेलंगाना राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने वार्ड नंबर 26 के सभी 69 मतदान केंद्रों में पुनर्मतदान का आदेश दिया है। मतपत्र पर भाकपा के बजाए माकपा का चुनाव चिन्ह छप जाने के कारण यह फैसला किया गया है। सभी 69 मतदान केंद्रों पर तीन दिसंबर को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा ।

जीएचएमसी के 150 वार्ड के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चला। इस चुनाव में कुल 74,44,260 मतदाता हैं और कुल 1,122 उम्मीदवार मैदान में हैं।

सभी 150 वार्डों में मतदान के लिए मतपत्रों का उपयोग किया गया।

अपराह्न एक बजे तक 18.20 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ लेकिन दोपहर बाद ही इसमें कुछ रफ्तार आयी।

मतगणना चार दिसंबर को होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Greater Hyderabad Municipal Corporation Election: Voting percentage remains low even after vigorous election campaign

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे