Greater Bengaluru Municipal Corporation BBMP: सरकारी रेस्टोरेंट और होटल में आम जनता करेंगे शौचालय इस्तेमाल!, बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका का प्रस्ताव, जानें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 25, 2024 01:25 PM2024-01-25T13:25:39+5:302024-01-25T13:27:11+5:30

Greater Bengaluru Municipal Corporation BBMP: विशेष कमीश्नर (स्वास्थ्य) और मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को जरूरी कदम उठाने एवं इस संबंध में आदेश जारी करने का निर्देश दिया गया है।

Greater Bengaluru Municipal Corporation BBMP Proposal to allow common people to use toilets in hotels and restaurants in Bengaluru | Greater Bengaluru Municipal Corporation BBMP: सरकारी रेस्टोरेंट और होटल में आम जनता करेंगे शौचालय इस्तेमाल!, बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका का प्रस्ताव, जानें

file photo

Highlights शौचालय की सुविधा प्रदान करने के लिए उठाये जा रहे विभिन्न कदमों की जानकारी दी है। रेस्तरां और होटलों में स्थित शौचालयों का उपयोग करने की अनुमति देने का भी प्रस्ताव दिया है। जनहित याचिका पर उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद स्थिति रिपोर्ट दाखिल की।

Greater Bengaluru Municipal Corporation BBMP: बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) ने सरकारी रेस्टोरेंट और होटलों में आम जनता को शौचालयों के इस्तेमाल की अनुमति देने का प्रस्ताव किया है। इस संबंध में विशेष कमीश्नर (स्वास्थ्य) और मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को जरूरी कदम उठाने एवं इस संबंध में आदेश जारी करने का निर्देश दिया गया है। बीबीएमपी महिलाओं के लिए विशेष रूप से 100 शौचालयों (शी) के निर्माण के लिए निविदाएं भी आमंत्रित करेगा।

बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) ने उच्च न्यायालय में दाखिल एक स्थिति रिपोर्ट में शहर में लोगों को शौचालय की सुविधा प्रदान करने के लिए उठाये जा रहे विभिन्न कदमों की जानकारी दी है। इन उपायों में 172 ‘इंदिरा कैंटीन’ में शौचालय का उपयोग सार्वजनिक उद्देश्य से करने की अनुमति प्रदान करना शामिल है जिन्हें केवल यहां के कर्मचारियों के लिए बनाया गया था।

महानगर पालिका ने आम जनता को रेस्तरां और होटलों में स्थित शौचालयों का उपयोग करने की अनुमति देने का भी प्रस्ताव दिया है। विशेष आयुक्त (स्वास्थ्य) और मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) को इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने और आवश्यक आदेश/परिपत्र जारी करने का निर्देश दिया गया है। बीबीएमपी के ठोस कचरा प्रबंधन के मुख्य अभियंता ने एक जनहित याचिका पर उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद स्थिति रिपोर्ट दाखिल की।

English summary :
Greater Bengaluru Municipal Corporation BBMP Proposal to allow common people to use toilets in hotels and restaurants in Bengaluru


Web Title: Greater Bengaluru Municipal Corporation BBMP Proposal to allow common people to use toilets in hotels and restaurants in Bengaluru

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे