लाइव न्यूज़ :

नानी के पास था बच्चा, माता-पिता ने मांगा तो कर दिया इनकार, पूरे मामले पर आया बॉम्बे हाई कोर्ट का ये फैसला

By अनुराग आनंद | Updated: March 4, 2021 12:14 IST

दंपति ने इस साल की शुरुआत में उच्च न्यायालय का रुख किया था क्योंकि उनके बच्चे की नानी ने उनके बेटे को वापस उनके पास भेजने से साफ इनकार कर दिया था।

Open in App
ठळक मुद्देकोर्ट ने 12 साल के बच्चे को उसके माता-पिता के हवाले करने का आदेश सुनाया है। दंपति को अपना बच्चा वापस लाने के लिए कोर्ट जाना पड़ा, तब जाकर उन्हें बच्चा वापस मिला।

मुंबई: नानी या दादी का उसके पोते या नाती के बीच एक खास रिश्ता होता है, लेकिन यह रिश्ता कितना भी खास क्यों न हो बच्चे के जैविक माता-पिता की जगह नहीं ले सकता है। बुधवार को एक मामले की सुनवाई के बाद बॉम्बे हाई कोर्ट ने ये बातें कही हैं। 

दरअसल, नासिक का एक शख्स नानी के पास रह रहे अपने बेटे को वापस लाने के लिए कोर्ट पहुंच गया। इसके बाद कोर्ट ने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद नानी को तुरंत 12 साल के बच्चे को उसके माता-पिता के हवाले करने का आदेश सुनाया है। 

एचटी के मुताबिक, दंपति ने इस साल की शुरुआत में बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया था क्योंकि उनके बच्चे को नानी ने उनके पास भेजने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा कि बच्चे की मां अस्वस्थ थी और उसे बेडरेस्ट की सलाह दी गई थी। इसलिए, 2019 में शख्स की पत्नी अपने बच्चे के साथ अस्थायी रूप से अपनी मां के घर रहने के लिए नासिक गई थी। 

बच्चे के अभिभावक ने बताया कि जब मां के साथ बच्चा अपने ननिहाल गया था तो उस समय उसे नासिक के एक स्कूल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद बच्चा अपनी मां के साथ 2020-21 शैक्षणिक सत्र के दौरान  पुणे लौटने के लिए तैयार था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए नहीं बच्चे को नासिक में ही नानी के पास रहने दिया गया। मई 2020 में, महिला पुणे लौट आई और बच्चा तब तक पुणे के एक अंतरराष्ट्रीय स्कूल में भर्ती था। बाद में लॉकडाउन के दौरान नासिक में वह ऑनलाइन क्लास कर रहा था।

नानी ने बच्चे को उनके साथ वापस नहीं जाने दिया

हालांकि, जब दंपति बाद में बच्चे को वापस लाने के लिए पुणे से नासिक गए, तो बच्चे की नानी ने बच्चे को उनके साथ वापस जाने देने से इनकार कर दिया। बच्चे की नानीने पुलिस और बाल कल्याण समिति से संपर्क किया, यह दावा करते हुए कि माता-पिता के बीच एक वैवाहिक विवाद था। बच्चे की नानी का कहना था कि 12 वर्षीय बच्चे पर उसके माता-पिता के खराब रिश्ते की वजह से प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था, ऐसे में बच्चे के लिए बेहतर है कि वह नानी के ही साथ रहे।

कोर्ट ने कहा कि नानी बच्चे के मां-बाप की जगह नहीं ले सकते हैं

इसके बाद दंपति ने अपने बच्चे को वापस अपने पास लाने के लिए हाईकोर्ट का रुख किया। न्यायमूर्ति एसएस शिंदे और मनीष पितले की एक खंडपीठ ने उनकी दलील को स्वीकार करते हुए कहा कि किसी बच्चे के स्वास्थ्य, शिक्षा, शारीरिक, नैतिक और बौद्धिक विकास की परवरिश उसके माता-पिता से बेहतर तरीके से कोई नहीं कर सकता है। साथ ही कोर्ट ने कहा कि नानी बच्चे के मां-बाप की जगह नहीं ले सकते हैं।

टॅग्स :बॉम्बे हाई कोर्टनासिक
Open in App

संबंधित खबरें

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

भारततो मैं सुसाइड कर लूंगी?, आखिर पत्नी क्यों दे रही बार-बार धमकी, बंबई उच्च न्यायालय ने कहा-क्रूरता के समान, अलग-अलग रह रहे हैं और न ही मेल-मिलाप संभव हुआ...

भारतआज के युग-परवरिश में कुछ गड़बड़, बेटा अपने बुजुर्ग माता-पिता को श्रवण कुमार की तरह तीर्थयात्रा पर ले जाने के बजाय अदालत में घसीट रहा?, बंबई उच्च न्यायालय ने पुत्र को नहीं दी राहत?

भारतजून 2025 से अब तक 6 माह की आयु तक के 65 शिशुओं की कुपोषण से मौत?, मुंबई उच्च न्यायालय ने कहा- आदिवासी बहुल मेलघाट में स्थिति क्यों भयावह, सरकार कहां हैं?

क्राइम अलर्ट17 वर्षीय लड़की के साथ सहमति से संबंध, बच्चा भी हुआ?, 18 साल होने पर की शादी?, उच्च न्यायालय ने कहा-तब भी पॉक्सो अधिनियम केस चलेगा!

भारत अधिक खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश