गोयल ने पश्चिम बंगाल में रेल ढांचा संबंधी परियोजनाओं की शुरुआत की

By भाषा | Published: February 19, 2021 10:54 PM2021-02-19T22:54:28+5:302021-02-19T22:54:28+5:30

Goyal launches railway infrastructure projects in West Bengal | गोयल ने पश्चिम बंगाल में रेल ढांचा संबंधी परियोजनाओं की शुरुआत की

गोयल ने पश्चिम बंगाल में रेल ढांचा संबंधी परियोजनाओं की शुरुआत की

नयी दिल्ली, 19 फरवरी रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल में रेल ढांचे के विकास संबंधी श्रृंखलाबद्ध परियोजनाओं की शुरुआत की।

उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से ना केवल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी बल्कि माल ढुलाई में भी तेजी आएगी।

गोयल ने हावड़ा स्थित विवेकानंद ध्यान केंद्र एवं संकरील में फ्रेट टर्मिनल के अलावा सांतरागाछी में दूसरे फुट ओवरब्रिज का उद्घाटन किया।

इसके साथ ही रेल मंत्री ने सियालदह स्टेशन पर कार्यकारी विश्राम गृह, दो स्वचालित सीढ़ियां और दो लिफ्ट भी समर्पित कीं। गोयल ने कोलकाता स्टेशन पर भी एक विश्राम गृह की शुरुआत की।

इसके अलावा, बर्धमान स्टेशन पर एकीकृत सुरक्षा प्रणाली के साथ ही झमातपुर बहरान और नीमो स्टेशनों पर फुट ओवरब्रिज की शुरुआत की।

रेल मंत्री ने इन सुविधाओं का ऑनलाइन उद्घाटन करते हुए कहा, ‘‘ रेलवे स्टेशनों पर शुरू की गई सुविधाएं और माल ढुलाई में तेजी लाने संबंधी परियोजनाएं यह दर्शाती हैं कि रेलवे अपने यात्रियों को सर्वश्रेष्ठ सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Goyal launches railway infrastructure projects in West Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे