विलंबित भुगतानों से जुड़ी वोडाफोन आइडिया की अपील ठुकराए सरकार : दूरसंचार निगरानी संस्था

By भाषा | Updated: July 4, 2021 22:49 IST2021-07-04T22:49:27+5:302021-07-04T22:49:27+5:30

Govt rejects Vodafone Idea's appeal on delayed payments: Telecom watchdog | विलंबित भुगतानों से जुड़ी वोडाफोन आइडिया की अपील ठुकराए सरकार : दूरसंचार निगरानी संस्था

विलंबित भुगतानों से जुड़ी वोडाफोन आइडिया की अपील ठुकराए सरकार : दूरसंचार निगरानी संस्था

नयी दिल्ली, चार जुलाई दूरसंचार क्षेत्र की निगरानी संस्था 'टेलीकॉम वाचडॉग' ने सरकार से कर्जग्रस्त वोडाफोन आइडिया की 8,292 करोड़ रुपए की बकाया राशि के भुगतान के लिए और समय देने के अनुरोध को खारिज करने की मांग की है।

संस्था ने दूरसंचार मंत्री को लिखे एक पत्र में कहा कि कंपनी अपने शेयरों की बिक्री या प्रवर्तकों के पूंजी निवेश के जरिए अपनी बकाया राशि का भुगतान कर सकती है।

गौरतलब है कि वोडाफोन आइडिया (वीआई) ने अप्रैल 2022 में देय 8,200 करोड़ रुपए से ज्यादा की स्पेक्ट्रम किश्त के भुगतान के लिए सरकार से एक साल की रियायत मांगी है।

कंपनी ने 25 जून, 2021 को दूरसंचार सचिव को एक पत्र लिखकर कहा था कि वह "समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) की बकाया राशि के भुगतान में नकदी का इस्तेमाल होने और काफी सस्ती कीमतों की स्थिति में जरूरी नकदी का सृजन करने में अपने परिचालन के नाकाम होने" की वजह से "नौ अप्रैल, 2021 को देय 8,292 करोड़ रुपए की किश्त का भुगतान नहीं कर पाएगी।"

टेलीकॉम वाचडॉग ने तीन जुलाई को लिखे अपने पत्र में आरोप लगाया कि कंपनी के इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है कि कम शुल्कों की वजह से भारत में निवेश नहीं आ रहा और ये "सरकारी बकाया राशि की अगली किश्त के भुगतान से बचने के लिए कंपनी द्वारा गलत इरादे से किए गए फर्जी दावे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Govt rejects Vodafone Idea's appeal on delayed payments: Telecom watchdog

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे