सुखबीर सिंह बादल ने उठाई 'ऑपरेशन ब्लू स्टार' के बागी सिख सैनिकों की आवाज, पीएम मोदी से की ये अपील

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 1, 2019 03:33 PM2019-11-01T15:33:36+5:302019-11-01T15:33:36+5:30

जून 1984 में सिखों के अमृतसर स्थित पावन स्थल हरिमंदिर साहब पर सैन्य कार्रवाई हुई थी। इसके विरोध में भारतीय सेना के सैकड़ो सैनिक बागी हो गए थे।

Govt of India should acquit the 309 court-martialled Sikh soldiers says sukhbir singh badal in a letter to PM Modi | सुखबीर सिंह बादल ने उठाई 'ऑपरेशन ब्लू स्टार' के बागी सिख सैनिकों की आवाज, पीएम मोदी से की ये अपील

सुखबीर सिंह बादल ने उठाई 'ऑपरेशन ब्लू स्टार' के बागी सिख सैनिकों की आवाज, पीएम मोदी से की ये अपील

शिरोमणि अकाली दल के नेता और सांसद सुखबीर सिंह बादल ने 'ऑपरेशन ब्लू स्टार' के बागी सिख सैनिकों की आवाज उठाई है। 1984 के सिख दंगों की बरसी पर पीएम मोदी को लिखे एक पत्र में बादल ने कहा है, 'भारत सरकार को उन 309 सिख सैनिकों को सभी आरोपों से बरी कर देना चाहिए, जिनका कोर्ट मार्शल हुआ था। साथ ही साथ उन्हें पूर्व सैनिक की तरह सारे फायदे देने चाहिए।'

गौरतलब है कि जून 1984 में सिखों के अमृतसर स्थित पावन स्थल हरिमंदिर साहब पर सैन्य कार्रवाई हुई थी। इसके विरोध में भारतीय सेना के सैकड़ो सैनिक बागी हो गए थे। इनके खिलाफ कोर्ट मार्शल की कार्रवाई हुई थी और कई को सजा भी हुई थी। इनमें से अनेक को फौज में फिर शामिल किया गया था। सिख समुदाय ने इन्हें 'धर्मी फ़ौजी' कहा। सुखबीर सिंह बादल इन्हीं 309 सैनिकों का मुद्दा उठा रहे हैं।

31 अक्टूबर को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके सिख अंगरक्षकों के हाथों हुई हत्या के बाद देश की राजधानी सहित कई इलाकों में एक नवंबर 1984 को दंगे भड़क उठे और देश के सिख समुदाय को एक ऐसी टीस दे गए, जिसका दर्द आने वाली कई पीढ़ियों को सालता रहेगा।

Web Title: Govt of India should acquit the 309 court-martialled Sikh soldiers says sukhbir singh badal in a letter to PM Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे