कोरोना सहायता: सरकार ने 20 करोड़ महिलाओं के जनधन खातों में 500-500 रुपये डाले, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया था ऐलान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 8, 2020 09:16 PM2020-04-08T21:16:09+5:302020-04-08T21:16:09+5:30

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले महीने राहत पैकेज का ऐलान किया था, जिसमें महिलाओं के जनधन खातों में 3 महीने 500-500 रुपये देने की बात कही गई थी।

Govt completes transfer of first installment of Rs 500 to 20 crores women Jan Dhan accounts | कोरोना सहायता: सरकार ने 20 करोड़ महिलाओं के जनधन खातों में 500-500 रुपये डाले, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया था ऐलान

महिला खाताधारकों को 3 महीने तक प्रत्येक महीने 500 रुपये दिए जाएंगे। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsसरकार ने 20 करोड़ महिलाओं के जनधन खातों में 500- 500 रुपये की पहली किस्त डाल दी है।महिला खाताधारकों में 500-500 रुपये की दो और किस्तें मई और जून में स्थानांतरित की जाएंगी।

नई दिल्ली। सरकार ने 20 करोड़ महिलाओं के जनधन खातों में 500- 500 रुपये की पहली किस्त डाल दी है। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले महीने 1.70 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा में इस तरह की योजना भी पेश की थी।

देश में कोरोना वायरस महामारी फैलने की वजह से 21 दिन की बंदी लागू है। वित्त मंत्री ने कहा था कि 20.5 करोड़ महिला खाताधारकों को तीन महीने तक प्रत्येक महीने 500 रुपये दिए जाएंगे। इससे संकट के इस समय उन्हें अपने घर को चलाने में मदद मिलेगी।

सूत्रों ने कहा कि प्रत्येक खाताधारक के खाते में पैसा पहुंच गया है। लाभार्थी 'सामाजिक दूरी' की जरूरत को ध्यान में रखकर (भीड़ न लगाते हुए) राशि की निकासी अब कर सकती हैं।

भारतीय बैंक संघ (आईबीए) ने लाभार्थियों द्वारा पैसा निकालने में अफरातफरी से बचने और सामाजिक दूरी की जरूरत को पूरा करने को अप्रैल माह में सभी बैंकों के लिए सारिणी तय की है।

बैंक शाखाओं को भीड़भाड़ से बचाने के लिए यह पैसा महिला खाताधारकों के खातों में पांच दिन में स्थानांतरित किया गया। ऐसी महिला खाताधारक जिनके खातों का अंतिम अंक शून्य और एक है, उनके खातों में तीन अप्रैल को पैसा डाला गया। दो और तीन अंक वाले खातों में चार अप्रैल को, चार और पांच अंतिम अंक के खातों में सात अप्रैल को पैसा डाला गया।

आईबीए ने कहा कि आठ और नौ अंतिम अंक वाले खातों में नौ अप्रैल को पैसा डाला जाएगा। इन महिला खाताधारकों में 500-500 रुपये की दो और किस्तें मई और जून में स्थानांतरित की जाएंगी।

Web Title: Govt completes transfer of first installment of Rs 500 to 20 crores women Jan Dhan accounts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे