पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने की आमजन से चुनाव के लिए अनुकूल माहौल बनाने की अपील

By भाषा | Published: August 16, 2020 05:41 AM2020-08-16T05:41:47+5:302020-08-16T05:41:47+5:30

जगदीप धनखड़ ने शनिवार को राज्य की जनता से बेहतर माहौल बनाने की अपील की ताकि बिना किसी हिंसा के चुनाव हो सकें और राष्ट्र के लिए मिसाल कायम की जा सके।

Governor Jagdeep Dhankar calls for violence-free elections in Bengal | पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने की आमजन से चुनाव के लिए अनुकूल माहौल बनाने की अपील

फाइल फोटो

Highlightsपश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ से शनिवार को यहां राजभवन में ‘‘शिष्टाचार भेंट’’ की। बनर्जी के साथ मुख्य सचिव राजीव सिन्हा और गृह सचिव अल्पन बंदोपाध्याय समेत अन्य अधिकारी भी थे।

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ से शनिवार को यहां राजभवन में ‘‘शिष्टाचार भेंट’’ की। बनर्जी के साथ मुख्य सचिव राजीव सिन्हा और गृह सचिव अल्पन बंदोपाध्याय समेत अन्य अधिकारी भी थे। रेड रोड पर स्वतंत्रता दिवस परेड का अवलोकन करने के बाद मुख्यमंत्री सीधे राजभवन पहुंचीं। 

लगभग एक घंटे तक चली मुलाकात के बाद बनर्जी ने कहा, ‘‘शाम को (राजभवन में) होने वाले कार्यक्रम में हम शामिल नहीं हो पाएंगे, इसलिए रेड रोड पर आयोजित समारोह के बाद यहां आ गए, हालांकि हमने पहले से समय नहीं ले रखा था। हमने राज्यपाल से बातचीत की और उन्हें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।’’ 

हालांकि, बाद में शाम को राजभवन में परंपरागत समारोह से मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति को लेकर धनखड़ ने उनकी आलोचना की। राज्यपाल ने कहा कि समारोह में बनर्जी की अनुपस्थिति से वह "स्तब्ध" हैं और इसके बारे में कुछ कहने के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं। 

वही, जगदीप धनखड़ ने शनिवार को राज्य की जनता से बेहतर माहौल बनाने की अपील की ताकि बिना किसी हिंसा के चुनाव हो सकें और राष्ट्र के लिए मिसाल कायम की जा सके। धनखड़ ने बैरकपुर में गांधी घाट पर स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं सभी से अपील करता हूं कि हम एक ऐसा माहौल तैयार करें, जिससे हम पूरे देश में एक उदाहरण दे सकें कि पश्चिम बंगाल में चुनाव सबसे अधिक प्रामाणिक, वास्तव में किसी भी तरह की हिंसा से मुक्त हैं।’’ 

हालांकि, राज्यपाल ने उस चुनाव के बारे में स्पष्ट नहीं किया किसके बारे में वह बात कर रहे थे। राज्य में 107 नगर निकायों के अलावा कोलकाता नगर निगम का चुनाव इस साल अप्रैल में होना था, जिन्हें महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया। अगले साल राज्य में विधानसभा चुनाव भी होना है।

Web Title: Governor Jagdeep Dhankar calls for violence-free elections in Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे