जम्मू-कश्मीर में सराहनीय कदम: आतंकवादी हिंसा में मारे गए पुलिस कर्मियों के बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाएगी सरकार

By भाषा | Published: September 13, 2018 01:04 AM2018-09-13T01:04:17+5:302018-09-13T01:04:17+5:30

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य प्रशासन परिषद (एसएसी) ने यहां राज्यपाल सत्यपाल मलिक की अध्यक्षता में बैठक की

Government to take care of children of police personnel killed in terrorist violence in Jammu and Kashmir | जम्मू-कश्मीर में सराहनीय कदम: आतंकवादी हिंसा में मारे गए पुलिस कर्मियों के बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाएगी सरकार

जम्मू-कश्मीर में सराहनीय कदम: आतंकवादी हिंसा में मारे गए पुलिस कर्मियों के बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाएगी सरकार

श्रीनगर, 13 सितंबर: जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बुधवार को बताया कि राज्य में आतंकवाद संबंधी हिंसा में मारे गए पुलिसकर्मियों के बच्चों का स्कूली खर्चा सरकार वहन करेगी। 

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य प्रशासन परिषद (एसएसी) ने यहां राज्यपाल सत्यपाल मलिक की अध्यक्षता में बैठक की। बैठक में इस तरह के कर्मियों के दो बच्चों का 12वीं कक्षा तक शैक्षणिक खर्चा उठाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। यह खर्चा शिक्षा विभाग वहन करेगा। 

वहीं इस तरह के कर्मियों के परिवारों के मुआवजे की राशि बढ़ाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। इसके तहत पुलिस कर्मियों के परिजनों को 48 लाख के बजाय अब 70 लाख मिलेंगे। विशेष पुलिसकर्मियों के परिजनों का मुआवजा 14.5 लाख से बढ़ाकर 30 लाख किया गया है। 

वहीं,  जम्मू कश्मीर पुलिस ने बुधवार को एक परामर्श जारी कर लोगों से बल को ‘‘जैश ए मोहम्मद’’ के उन तीन आतंकवादियों के बारे में सूचना देने की अपील की है, जो राज्य के मुख्य राजमार्ग पर सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी कर भाग गए थे।पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि बाशिंदों को जम्मू के पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को मोबाइल नंबर 7006690780 पर इस बारे में सूचना देनी चाहिए। 

उन्होंने कहा कि मुखबिर को उचित पुरस्कार दिया जाएगा। समझा जाता है कि आतंकवादी एक आत्मघाती दस्ते का हिस्सा थे। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की उम्र 18 से 22 साल के बीच है। 

Web Title: Government to take care of children of police personnel killed in terrorist violence in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे