सरकार पायलट प्रशिक्षण के लिए एचएएल से दो जगुआर 'सिमुलेटर' खरीदेगी
By भाषा | Updated: November 18, 2021 23:13 IST2021-11-18T23:13:57+5:302021-11-18T23:13:57+5:30

सरकार पायलट प्रशिक्षण के लिए एचएएल से दो जगुआर 'सिमुलेटर' खरीदेगी
नयी दिल्ली, 18 नवंबर सरकार ने पायलटों को जगुआर लड़ाकू विमानों का प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से पांच साल के व्यापक वार्षिक रखरखाव अनुबंध (सीएएमसी) के साथ हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) से 357 करोड़ रुपये की लागत से दो ‘सिमुलेटर’ की खरीद के एक करार पर हस्ताक्षर किए हैं। रक्षा मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने कहा कि ‘सिमुलेटर’ भारतीय वायुसेना के पायलटों के लिए उड़ान प्रशिक्षण की गुणवत्ता को बढ़ाने में मददगार साबित होंगे। बयान के मुताबिक, ये ‘सिमुलेटर’ जामनगर और गोरखपुर वायुसेना स्टेशन में स्थापित किए जाएंगे।
बयान में कहा गया कि भारत 'आत्मनिर्भर भारत' अभियान के तहत, रक्षा क्षेत्र में उन्नत अत्याधुनिक तकनीकों एवं प्रणालियों को स्वदेशी रूप से डिजाइन, विकसित और इनका निर्माण करने की अपनी शक्ति में लगातार वृद्धि कर रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।