एर्नाकुलम-अंगमाली आर्चडायसेस भूमि सौदे की जांच के लिए सरकार ने सात सदस्य दल गठित किया

By भाषा | Published: September 21, 2021 09:37 PM2021-09-21T21:37:00+5:302021-09-21T21:37:00+5:30

Government sets up seven-member team to probe Ernakulam-Angamaly Archdiocese land deal | एर्नाकुलम-अंगमाली आर्चडायसेस भूमि सौदे की जांच के लिए सरकार ने सात सदस्य दल गठित किया

एर्नाकुलम-अंगमाली आर्चडायसेस भूमि सौदे की जांच के लिए सरकार ने सात सदस्य दल गठित किया

कोच्चि, 21 सितंबर केरल सरकार ने एर्नाकुलम-अंगमाली आर्चडायसेस के विवादास्पद भूमि सौदों से संबंधित मामलों की जांच के लिए सात सदस्यीय जांच दल का गठन किया है। इस मामले में साइरो-मालाबार चर्च के प्रमुख कार्डिनाल जॉर्ज एलेनचेरी कथित रूप से शामिल हैं।

सरकार ने 20 सितंबर को जारी अपने आदेश में कहा है कि राजस्व विभाग में सहायक आयुक्त बीना पी आनंद जांच दल की अगुवाई करेंगे। दल सरकारी संपत्ति के संबंध में सौदों की जांच करेगा और संबंधित अधिकारियों द्वारा कार्रवाई करने या नहीं करने को भी देखेगा।

केरल उच्च न्यायालय ने 12 अगस्त को कहा था कि आर्चडायसेस के विवादास्पद भूमि सौदों से संबंधित मामलों के संबंध में एलेनचेरी को मुकदमे का सामना करना होगा।

राजस्व विभाग में अतिरिक्त सचिव आर टी देवी की ओर से जारी सरकारी आदेश में कहा गया है कि “माननीय उच्च न्यायालय... ने सरकार को अपनी जांच एजेंसियों के माध्यम से मामले की जांच करने का निर्देश दिया, है ताकि खुद को संतुष्ट किया जा सके कि क्या 2007 का सौदा किसी सरकारी भूमि के संबंध में निष्पादित किया गया था या नहीं और साथ ही संबंधित अधिकारियों की ओर से कोई कार्रवाई/निष्क्रियता की गई थी या नहीं।

आदेश में जांच दल को अपने निष्कर्षों और सिफारिशों के साथ जांच रिपोर्ट तत्काल आधार पर सरकार को सौंपने को कहा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government sets up seven-member team to probe Ernakulam-Angamaly Archdiocese land deal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे