सामूहिक बलात्कार मामले में आरोपी सरकारी कर्मचारी को किया गया सेवा से निलंबित: सावंत
By भाषा | Published: July 29, 2021 04:29 PM2021-07-29T16:29:44+5:302021-07-29T16:29:44+5:30
पणजी, 29 जुलाई गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बृहस्पतिवार को कहा कि बीच (समुद्र तट) पर दो नाबालिग लड़कियों से सामूहिक बलात्कार के मामले में गिरफ्तार किये गये एक सरकारी कर्मचारी को सेवा से निलंबित कर दिया गया है।
गोवा की राजधानी पणजी से करीब 30 किलोमीटर दूर बेनौलिम बीच पर रविवार को एक सरकारी कर्मचारी (कृषि विभाग के ड्राइवर) समेत चार व्यक्तियों ने कथित रूप से अपने को पुलिसकर्मी बताकर दो लड़कों के साथ मारपीट की तथा उनके (दोनों लड़कों के) साथ आयी दो लड़कियों के साथ बलात्कार किया। पुलिस ने बताया कि सभी चार आरोपी गिरफ्तार कर लिये गये हैं।
सावंत ने बृहस्पतिवार को विधानसभा में शून्यकाल के दौरान कहा, ‘‘ उनमें एक आरोपी सरकारी कर्मचारी है और उसे सेवा से निलंबित कर दिया गया है। ’’ उन्होंने कहा कि उसे बर्खास्त करने की प्रक्रिया चल रही है।
इस बीच पुलिस महानिदेशक मुकेश कुमार मीणा ने संवाददाताओं को बताया कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति रोकने के लिए समुद्र तटों और छिटपुट-एकांत स्थलों पर गश्त बढ़ा दी गयी है।
दो लड़कियों के साथ सामूहिक बलात्कार के मामले को लेकर विपक्ष का दबाव झेल रहे सावंत विधानसभा में दिये अपने इस बयान को लेकर निशाने पर आ गये हैं कि अभिभावकों को आत्ममंथन करना चाहिए कि उनके बच्चे इतनी देर रात को समुद्र तट पर क्यों थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।