नयी दिल्ली, 25 नवंबर किन्नर समुदाय को कानूनी, स्वास्थ्य एवं मनोवैज्ञानिक सहयोग मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार राष्ट्रीय हेल्पलाइन की शुरुआत करने की योजना बना रही है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय शहरों में हेल्पलाइन का संचालन करने के लिए स्वयंसेवकों और साझेदार संगठनों के साथ तालमेल की योजना बना रहा है ताकि फोन पर काउंसिलिंग की पेशकश के अलावा भी उनका सहयोग किया जा सके।
उन्होंने कहा कि देश के पांच जोन में विशेषज्ञों की समिति का गठन किया जाएगा जो समुदाय के सदस्यों को कानूनी, स्वास्थ्य और मनोवैज्ञानिक सहयोग मुहैया कराएंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।