पाकिस्तान की गोलीबारी से आम नागरिकों को बचाने के लिए भारत बनाएगा 14 हजार बंकर

By स्वाति सिंह | Published: April 5, 2018 11:52 AM2018-04-05T11:52:36+5:302018-04-05T11:52:36+5:30

एनबीसीसी ने बुधवार को कहा कि उन्हें भारत- पाकिस्तान सीमा क्षेत्र के गांवों में14,460 बंकर बनाने का ठेका मिला है। यह काम 415.73 करोड़ रुपये में पूरा किया जायेगा।

Government plans 14,000 bunkers for shield civilians from Pakistan ceasefire | पाकिस्तान की गोलीबारी से आम नागरिकों को बचाने के लिए भारत बनाएगा 14 हजार बंकर

पाकिस्तान की गोलीबारी से आम नागरिकों को बचाने के लिए भारत बनाएगा 14 हजार बंकर

जम्मू, 5 अप्रैल: जम्मू-कश्मीर में पकिस्तान से लगतार हो रही फायरिंग से आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर सरकार सीमा से सटे 5 जिलों के परिवारों के लिए 13029 बंकर बनाएगी। एनबीसीसी ने बुधवार को कहा कि उन्हें भारत- पाकिस्तान सीमा क्षेत्र के गांवों में14,460 बंकर बनाने का ठेका मिला है। यह काम 415.73 करोड़ रुपये में पूरा किया जायेगा।

ये भी पढ़े:जम्मू कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान: 12 आतंकवादी ढेर, तीन जवान शहीद, चार आम नागरिकों की मौत

एनबीसीसी ने बताया कि वह गृह मंत्रालय के लिये भारत- पाक और भारत- बांग्लादेश सीमा पर पहले से ही बाड़ लगाने का काम कर रही है। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कश्मीर के सांबा में 2,515 छोटे बंकर और 8 कम्युनिटी बंकर बनेंगे, जम्मू में 1200 छोटे बंकर और 120 कम्युनिटी बंकर बनेंगे। इसके अलावा राजौरी में 4,918 छोटे बंकर और 372 कम्युनिटी बंकर बनाए जाएंगे। वहीं कठुआ में 3,076 छोटे बंकर बनेंगे। पुंछ में 1,320 छोटे बंकर और 688 कम्युनिटी बंकर बनेंगे। बंकर निर्माण के इस कार्य में प्रायिकता को तीन श्रेणियों (पहली 0-1 किमी, दूसरी 1-2 किमी, तीसरी 2-3 किमी) में रखा गया है। 

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: शोपियाँ में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों में मुठभेड़, सात आंतकवादी मारे गये

बता दें कि पिछले साल पकिस्तान से 971 बार सीजफायर का उल्लंघन हुआ था, जिसमे एलओसी पर 860 बार और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 111 बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया था। जिसके कारण 12 नागरिक के साथ 19 सुरक्षाबालों की मौत हुई थी। इसके बाद अभी हाल ही में फरवरी 2018 तक पकिस्तान की ओर से 633 बार सीजफायर का उल्लंघन हुआ है।


 

Web Title: Government plans 14,000 bunkers for shield civilians from Pakistan ceasefire

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे